बरेली। इनर व्हील क्लब ऑफ़ बरेली प्राइड एंड पॉवर द्वारा मेधांश हॉस्पिटल में अवेयरनेस और स्क्रीनिंग कैम्प लगाया गया। कैम्प में डॉ. किम्मी बंसल ने सर्वाइकल कैंसर संबंधित जानकारी लोगों को दी। इस अवसर पर डॉ. किम्मी बंसल ने महिलाओं की मुफ्त जांच भी की।
बता दें इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली द्वारा समय समय पर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में मेधांश हॉस्पिटल में अवेयरनेस और स्क्रीनिंग कैम्प का लगाया गया। इस अवसर पर डॉ. किम्मी बंसल ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में लोगों को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारत में महिलाओं में होने वाली यह आम बीमारी है। जानकारी और जागरूकता में कमी के कारण प्रत्येक वर्ष हजारों महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर के कारण हो जाती है। यदि महिलाओं को जागरूक किया जाए तो काफी हद तक इस बीमारी से बचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि समय रहते यदि सर्वाइकल कैंसर का इलाज कराया जाए तो यह ठीक भी हो जाता है। लेकिन महिलाओं में जागरूकता की कमी के चलते समय पर इलाज नहीं हो पाता है जिस कारण इलाज मिलपाना मुश्किल हो जाता है।
डॉ. किम्मी ने बताया कि कैंसर होने की स्थिती में कोशिकाएं असामान्य और अनियंत्रित रूप् से बढ़ने लगती हैं। कैंसर जहां से शुरू होता है शरीर के उसी अंग के नाम से कैंसर को जाना जाता है। जब कैंसर गर्भाशय ग्रीवा में होता है तो उसे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर या सर्वाइकल कैंसर कहते हैं। कई लोग इसे बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहते हैं।
समय रहते यदि बीमारी का पता चल जाए तो बहुत ही आसानी से इसका इलाज हो जाता है। कार्यक्रम में डॉ. किम्मी ने सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण इलाज के साथ इससे बचने के उपायों की पूरी जानकारी लोगों को दी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेधांश हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ ने विशेष सहयोग दिया।
कार्यक्रम में क्लब प्रेसिडेंट शालिनी अग्रवाल, क्लब सेक्रेटरी अमिता गुप्ता, क्लब एडिटर इन्दु सक्सेना, तजेंद्र कोर, प्रीति शर्मा, आरिका सिंह, स्पंदना अग्रवाल, पूजा जौहरी, सुषमा गौतम, ज्योति सक्सेना, कामिनी सक्सेना, रामेश्वरी गुप्ता आदि के साथ समस्त मेधांश स्टाफ उपस्थित रहे।