उत्तराखंड में तेज बारिश के पूर्वानुमान के चलते अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह बारिश के दौरान नदियों के पास जाने से बचे।
उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, चंपावत जिलों में सोमवार को कहीं कहीं भारी बारिश और गर्ज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तेज दौर होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा एवं उधम सिंह नगर में कहीं कहीं पर तीव्र से तीव्र बारिश के होने की संभावना है। वहीं रविवार को दून समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
जिले की 13 सड़कों पर आया मलबा
जिले में बारिश का दौर जारी है। बारिश से सड़कों पर मलबा आने से 13 सड़कों पर यातायात ठप है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पगना-शक्तेश्वर, दफौट-नौगांव, भानी-हरसिंग्याबगड़, हरसीला-सीमा, कपकोट-तेजम, जौलकांडे, लेटी पर ट्रैफिक बाधित है।
वहीं भारी बरसात के चलते हल्द्वानी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात के बाद शहर में नहरें ऊफान पर हैं तो दूसरी ओर, सड़क और कॉलोनियां जलमग्न हो गईं थीं। बारिश के दौरान नालों का पानी नहरों में भरने से डहरिया, तल्ली बमौरी, नैनीताल रोड संग कई जगह जलभराव हो गया।
यह भी पढ़ें: टिकट न मिलने से नाराज कन्हैया मित्तल थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन