बहराइच हिंसा

बहराइच हिंसा में बड़ा खुलासा: सुनियोजित थी बहराइच हिंसा, दहशत फैलाने की थी पूरी तैयारी

Top देश प्रदेश

दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के बहराइच के महराजगंज में हुई हिंसा की जांच में सामने आया है कि यह हिंसा सुनियोजित थी। पुलिस जांच में पाया गया कि महराजगंज में रविवार को जो कुछ भी हुआ वह सुनियोजित था। जांच के दौरान घटना के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद की छत पर पत्थर, ईंटें और कांच की बोतले मिली थीं। पुलिस ने हिंसा और हत्याकांड के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो मुख्य आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं।

गिड़गिड़ाते नजर आए बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी

बहराइच के महाराजगंज में रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर हो गया, जिसमें दोनों ही आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद घायल हो गए। इसके बाद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक पुलिस कर्मी पहले कहता है कि गलत काम कर रहे हो तुम, पुलिस के ऊपर हमला कर रहो।

इस पर एक आरोपी कहता है कि अब कभी गलती नहीं करेंगे, हमल लोग फायर करके भागना चाह रहे थे। इसके बाद पुलिस कर्मी कहते हैं कि पहले तो अपराध किया और फिर दूसरा अपराध कर रहे हो। इसके जवाब में आरोपी कहता है कि गलती हो गई सर।

खतरनाक थे हत्यारोपियों के मंसूबे

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या के बाद भी हत्यारोपियों के मंसूबे खतरनाक थे। पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि हत्यारोपियों ने हत्या में प्रयुक्त बंदूक को लोड कर छिपाया था। उसके साथ एक अन्य अवैध असलहा भी रखा था, जिससे जरूरत पड़ने पर वह फिर से दहशत फैला सकें। पुलिस टीम पर फायरिंग इसका सीधा प्रमाण है।

नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी

पुलिस ने नानपारा बायपास पर हांडा बसेहरी नहर के पास आरोपियों की घेराबंदी की। जहां पुलिस व आरोपियों के बीच जवाबी फायरिंग हुई जिसमें दो आरोपी घायल हो गए। आरोपियों के नाम मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालीम हैं। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि एनकाउंटर के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी हिंसा के आरोपी थे। उन्होंने कहा कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।

मेडिकल कॉलेज की बढ़ाई सुरक्षा

घायल आरोपियों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस बीच मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। परिसर में चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल की तैनाती की गई है। किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

जिले की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि घायल होने वाले आरोपी मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिम हैं। पुलिस के अनुसार नानपारा इलाके में हुई मुठभेड़ में आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जिस पर पुलिस ने उनके पैरों में गोली मारी है।

पुलिस की गिरफ्त में आए ये आरोपी

पुलिस ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि रविवार को महराजगंज में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने के केस में आज बहराइच पुलिस द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम मोहम्मद फहीन, मोहम्मद तालीम, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद हमीद और मोहम्मद अफजल हैं।

पहले दो की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी है। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका उपचार कराया जा रहा है।

हत्या और हिंसा में उपयोग हथियार बरामद, लगेगी रासुका

हत्या में उपयोग किया गया हथियार बरामद हो गया है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जो लोग भी इन आरोपियों को संरक्षण दे रहे थे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के पास अवैध हथियार भी मिले हैं।

आरोपी सरफराज की बहन ने पुलिस एनकाउंटर पर उठाए सवाल

जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उसकी बेटी रुखसार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है।

रुखसार के अनुसार उसके पति और देवर को पुलिस पहले ही उठाया चुकी है लेकिन किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है। हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिजनों की सुरक्षा की अपील की है।

यह भी पढ़ें: बहराइच कांड: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा में बवाल, जानें क्या है बहराइच हिंसा का सच…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *