बुलंदशहर

बुलंदशहर: ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से पांच की मौत, भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, बचाव कार्य जारी

Top प्रदेश

बुलंदशहर के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में मरीज को ऑक्सीजन सिलिंडर लगाने के दौरान ऑक्सीजन सिलिंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि दो मंजिला भवन भरभरा कर गिर गया। हादसे में मकान मालिक और एक बच्ची समेत पांच की मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि मलबे में करीब 16 लोग अभी भी दबे हुए हैं। डीएम, एसएसपी के साथ एसडीएम, सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने एसडीआरएफ के साथ राहत बचाव कार्य शुरू कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में राजुद्दीन रहते हैं। राजुद्दीन लिंटर में लगने वाली शटरिंग का काम करता है। बताया जा रहा है कि राजुद्दीन की पत्नी रुखसाना की तबियत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी, जिसके चलते वह निजी अस्पताल में भर्ती थी।

सोमवार शाम को ही उन्हें अस्पताल से घर शिफ्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि घर लाने के बाद रुखसाना को सांस लेने में समस्या होने लगी, जिसके चलते घऱ पर ही ऑक्सीजन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

सिलिंडर लगाने के दौरान अचानक सिलिंडर में विस्फोट हो गया। जिसके चलते पूरा दो मंजिला मकान धराशायी हो गया। हादसे में राजुद्दीन के साथ उनकी पत्नी, बेटा सिराजु, शाहरुख, सोहना, आसमोहम्मद और सलमान, पुत्र वधू चांदनी, नसरीन, यासमीन, अंजुम के साथ सिराजु के पांच, शाहरुख के तीन, आसमोहम्मद के तीन, सोहना के दो, बेटी तमन्ना और उनके दो बच्चे भी दब गए।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबे से राजुद्दीन और एक बच्ची को निकालकर अस्पताल में भर्ती किया है, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य 24 लोग अभी भी मलबे में दबे हैं। एसडीएम-सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य तेजी से शुरू कराया है। 

यह भी पढ़ें: Bareilly: मौलाना शहाबुद्दीन ने किया मदरसों में श्लोक-मंत्र पढ़ाने के फैसले का विरोध, बोले- हो सकता है टकराव

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *