अश्विनी वैष्णव

रेलवे की सुरक्षा पर केन्द्र गंभीर, NIA से ले रहा मदद, अलर्ट पर इंडियन रेलवे

Top देश प्रदेश

पिछले कुछ दिनों से आए दिन हो रहे रेल हादसों को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में साफ कर दिया है कि रेलगाडियों को पलटाने से जुड़ी साजिश रचने वालों की अब खैर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अब रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में है, जबकि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से भी इस सिलसिले में संवाद जारी है। उन्होंने कहा कि अब गाड़ी पलटने की साजिश रचने वालों की खैर नहीं होगी।

रेलवे की सुरक्षा पर केंद्र गंभीर

रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे प्रशासन तोड़फोड़ की संभावित कोशिशों को लेकर सतर्क है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कई राज्यों में प्रशासन पुलिस के साथ बातचीत कर रहा है। अश्विनी वैष्णव के अनुसार केंद्र सरकार  सुरक्षा संबंधी खतरों को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और जो भी कोई ऐसी दुर्घटना कराने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह सरकार का संकल्प है। 

उन्होंने कहा कि रेलवे का पूरा प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सभी राज्य सरकारों के साथ, राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ, गृह सचिवों के साथ लगातार संवाद किया जा रहा है। रेल हादसे के मामले में अब एनआईए भी शामिल है।

जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है मंत्रालय

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उनका मंत्रालय मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए सभी जोनों और रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम ऐसी अवैध गतिविधियों के पीछे किसी भी व्यक्ति और हर किसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो और हम अपराधियों का पता लगा सकें। हालांकि उन्होंने एनआईए की भूमिका के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

यह भी पढ़ें: Shocking: नवजात बच्ची के पेट में मिला बच्चा, बचाने की कोशिश जारी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *