इजरायल और हिजबुल्ला के बीच चल रहे संघर्ष के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इजरायली हमले में हिजबुल्ला का प्रमुख हसन नसरल्ला मारा गया है। इस खबर की पुष्टी इस्राइली सेना के बाद खुद हिजबुल्ला ने भी कर दी है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर इजरायल की सेना आईडीएफ ने एक पोस्ट में लिखा है कि हसन नसरल्ला अब कभी दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।
बता दें शुक्रवार को लेबनान के बेरूत में इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला के मारे जाने की खबरे उसी वक्त शुरू हो गई थी, जब ये जानकारी सामने आई थी कि इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के मुख्यालय को निशाना बनाया है।
लोगों को शक उस समय हुआ जब हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी अपना अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर इजरायल के लिए रवाना हो गए थे। उसके बाद से ही हिजबुल्ला के शीर्ष नेता के मारे जाने के कयास लगाए जा रहे थे। बाद में इजरायली सेना ने हसन नसरल्ला की मौत की पुष्टि कर इन कयासों को सच साबित कर दिया है। हालांकि अभी तक हिजबुल्ला की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है।
रिहायशी इमारतों के नीचे हिजबुल्ला के ठिकाने को किया तबाह
बता दें इजरायली सेना ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में कई ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इन हमलों में हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनके हमले में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला और हिजबुल्ला के दक्षिणी मोर्चे का प्रमुख अली काराकी अपने कई अन्य कमांडर्स के साथ मारा गया है। इजरायली सेना ने बताया कि बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हिजबुल्ला के मुख्यालय को निशाना बनाया गया था जो रिहायशी इमारतों के नीचे जमीन के भीतर मौजूद था।
हसन नसरल्ला की बेटी जैनब के साथ हिजबुल्ला के कई शीर्ष कमांडर की भी मौत
इजरायल की आईडीएफ ने कहा कि हिजबुल्ला का शीर्ष कमांडर अपने अन्य सहयोगियों के साथ इजरायल पर हमले की योजना बना रहा था, उसी दौरान हुए हमले में नसरल्ला और हिजबुल्ला के कई अन्य शीर्ष कमांडर्स की मौत हो गई। इससे पहले इजरायल हमले में हिजबुल्ला की मिसाइल यूनिट के प्रमुख मोहम्मद अली इस्माइल और उसके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल के मारे जाने की खबर आई थी। साथ ही हसन नसरल्ला की बेटी जैनब नसरल्ला की भी मौत होने का दावा किया गया। बीते दिनों लेबनान में हुए हमलों में हिजबुल्ला की मिसाइल और रॉकेट फोर्स का प्रमुख मोहम्मद कबीसी भी कई अन्य शीर्ष कमांडर्स के साथ मारा गया था।
यह भी देखें: Pager Attack: सैकड़ों पेजर कैसे फटे, क्या मोबाइल में भी हो सकते हैं ब्लास्ट?
हमास का शीर्ष कमांडर भी ढेर
इजरायली सेना जहां एक तरफ गाजा में हमास के साथ लड़ाई लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ भी मोर्चा खोला हुआ है। जहां एक तरफ हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला की मौत की खबर सामने आई है, वहीं इजरायल ने सीरिया में हमास के एक शीर्ष नेता को भी मार गिराया है। सीरिया में किए गए हवाई हमले में मारे गए हमास के शीर्ष कमांडर की पहचान अहमद मोहम्मद फहद के रूप में हुई है, जो कि इजरायल के गोलन हाइट्स में हुए रॉकेट हमलों के पीछे था।
यह भी पढ़ें: PM Modi: अमेरिकी दौरे से वापस लौटे पीएम मोदी; यात्रा को बताया ऐतिहासिक