बरेली। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कायस्थ चेतना मंच की ओर से न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की 17वीं विशाल व भव्य शोभायात्रा बरेली में निकाली गयी। इस शोभायात्रा का शुभारंभ एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना, डॉ पवन सक्सेना आदि सहित शहर के गणमान्य लोगों ने भगवान चित्रगुप्त जी की आरती उतार कर किया।
इस अवसर पर कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने बताया कि इस आयोजन को लगातार 16 सालों से किया जा रहा है। आज यह हमारा 17 वां आयोजन है पहले यह शोभायात्रा किला साहूकारा से शुरु होकर बानखाना के भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर पर समाप्त होती थी। कुतुबखाना पुल बनने के बाद गत वर्ष से शोभायात्रा का स्थान परिवर्तन किया गया है। शोभायात्रा प्रेमनगर स्थित त्रिवटी नाथ मंदिर से शुरू होकर धर्मकांटा से होते हुए चित्रगुप्त चौक कोहाड़ापीर और फिर बानखाना के गुद्दड़ बाग मंदिर पर जाकर यात्रा को विराम लगा।
संस्था के संरक्षक व कार्यक्रम संयोजक डा. पवन सक्सेना ने कहा भगवान श्री चित्रगुप्त जी सृष्टि में सभी के कर्मफलों का हिसाब रखते हैं तथा न्यायाधिपति हैं। उन्होंने कहा कि अपने व अपने परिवार की मंगलकामना के लिए यह एक बेहद सुखद संयोग है कि आज सभी लोग भगवान श्री चित्रगुप्त जी के स्वरुपों का दर्शन कर सकते हैं।
इस शोभायात्रा में मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार व पूर्व जीएसटी कमिश्नर व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्य़क्ष डा. अनूप श्रीवास्तव, सांसद छत्रपाल गंगवार, अधीर सक्सेना, मेयर उमेश गौतम, सर्वेश रस्तोगी, ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव, उद्योगपति अनिल सिन्हा, अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, सीओ पंकज श्रीवास्तव, एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, आईएमए अध्यक्ष डा. अतुल श्रीवास्तव, विकास भवन के परियोजना निदेशक चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री अमित सक्सेना बिंदु समेत समाज की कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें : UP: उपचुनाव में गठबंधन से कांग्रेस ने बनाई दूर, नहीं देना चाहती ये संदेश