Lok Sabha Elections: ओपन एआई का दावा, इस्राइली कंपनी ने की लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश

Top टेक्नोलॉजी देश प्रदेश विदेश

नई दिल्ली। भारत में लोकसभा चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप को लेकर चैट जीपीटी को तैयार करने वाली कंपनी ओपन एआई ने बड़ा दावा किया है। ओपन एआई ने दावा किया है भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने में इस्राइल की एक कंपनी ने कोशिश की है। कंपनी का दावा है कि जानकारी मिलते ही उसने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए ऐसे प्रयासों को रोक दिया था। कंपनी का कहना है कि इस अभियान का टार्गेट भाजपा थी ।

इस तरह चुनाव प्रभावित करने की हुई कोशिश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्राइली कंपनी एसटीओआईसी (STOIC) ने एआई की सहायता से काल्पनिक यूजर और उनके सोशल मीडिया बायो बनाए। इन काल्पनिक व्यक्तियों के सोशल मीडिया एकाउंट से अलग-अलग तरह की पोस्ट की गईं। इसके बाद कई फर्जी अकाउंट भी बनाए गए। इन फर्जी अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट कराए गए जिससे एंगेजमेंट वास्तविक लगे। ओपन एआई की रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी ने भाजपा के खिलाफ और विपक्ष के समर्थन में सामग्री प्रसारित करने की कोशिश की।

कैसे तैयार किया गया पूरा नेटवर्क

अपनी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट साझा करते हुए ओपन एआई ने कहा कि इस्राइल की एक कंपनी  एसटीओआईसी ने गाजा युद्ध और भारत में आम चुनावों को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी अकाउंट तैयार किए। रिपोर्ट के अनुसार मई में इन फर्जी अकाउंट्स से भारत पर आधारित टिप्पणियां करनी शुरू की गईं। इनमें सत्ता दल की आलोचना की गई और विपक्ष की तारीफ की गई।

रिपोर्ट के अनुसार मई में भारत में लोकसभा चुनावों पर आधारित कुछ गतिविधियों को शुरू किया गया था। ओपन एआई ने दावा किया है कि 24 घंटे के भीतर ही इन गतिविधियों का पता लगाकर इन्हें रोक दिया गया। ओपन एआई का कहना है कि इस्राइल से संचालित किए जा रहे ऐसे कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया। फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स यू-ट्यूब पर ये सभी अकाउंट तैयार किए गए थे।

इन अकाउंट्स के माध्यम से भारत में लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाईं गईं।  ओपन एआई ने बताया कि इस ऑपरेशन से अमेरिका, कनाडा और इजरायल में अंग्रेजी और हिब्रू भाषा से आडिएंस को टार्गेट किया जा रहा था। 

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने की निंदा

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस पूरी घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह बिल्कुल साफ है कि भारत के कुछ राजनीतिक दलों द्वारा विदेशी हस्तक्षेप के माध्यम से लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की गई। ये लोकतंत्र के लिए डरावनी धमकी की तरह है। इसकी गहन जांच कर पर्दाफाश करने की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि यह खुलासा पहले होना चाहिए था। अब चुनाव समाप्त हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Exit Polls: एग्जिट पोल की चर्चा में शामिल नहीं होंगे कांग्रेस के प्रवक्ता, एग्जिट पोल को बताया टीआरपी का खेल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *