पिछले काफी समय से सुर्खियों में रहा OpenAI का ChatGPT वैश्विक आउटेज के कारण बंद हो गया था। अचानक आई इस खराबी के कारण यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी चिंता जताई है। हालांकि कुछ समय बाद परेशानी दूर हो गई। अभी तक वेबसाइट में आई रूकावट को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई।
गौरतलब हो की पिछले काफी समय से ChatGPT लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि वेबसाइट के शुरू होते ही करोडों की संख्या में लोग इस वेबसाइट को सर्च कर रहे थे। इसकी उपयोगिता को देखते हुए कई कंपनियां ChatGPT को अवसर के रूप में ले रही है। वर्तमान में कई कंपनियां इस के माध्यम से अपने कई काम करा रही हैं।
लेकिन वैश्विक आउटेज के कारण आई इस समस्या को लेकर पूरे विश्व से एक साथ करीब 5500 लोगों ने अपनी ChatGPT न चलने की शिकायत की है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस समस्या को लेकर कोई भी कारण नहीं बताया है।