बरेली। सुभाष नगर थाना क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या से परेशान लोगों ने शनिवार को बदायूं रोड स्थित उपकेंद्र पर जाकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
बता दे, बृहस्पतिवार पूरी रात और शुक्रवार को क्षेत्र में बिजली ट्रिपींग से लोगों की नींद खराब हो गई। इसके बाद शनिवार को परेशान लोगों ने बदायूं रोड स्थित उपकेंद्र पर हंगामा कर रोड पर जाम लगा दिया।
गुस्साई भीड ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। भीषण गर्मी में लोगों को बिजली कटौती के कारण पीने के पानी तक की किल्लत हो गई है। बिजली कटौती से परेशान लोगों ने बदायूं रोड के पास जाम लगा दिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया और जाम को खुलवाया।
अधिकारी नहीं थे मौजूद, बंद कराया बिजली बिल काउंटर
बिजली कटौती की समस्या को लेकर जब स्थानीय लोग उपकेन्द्र पर पहुंचे तो उस समय कोई अधिकारी वहां मौजूद नहीं था। अधिकारी के कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था।
अधिकारी के कमरे के बाहर ताला देखकर लोगों का गुस्सा फूंट पड़ा। गुस्सें में आकर लोगों ने बिजली बिल काउंटर को बंद करा दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेवाजी करने लगे।
यह भी पढ़ें: अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ को दी श्रद्धांजलि