पीलीभीत

Pilibhit Encounter: पीलीभीत में पुुलिस मुठभेड में तीन आतंकी ढेर, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से था आतंकियों का संबंध

Top देश प्रदेश

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में तीन आतंकियों पुलिस मुठभेड में ढेर हो गएहै। मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार तीनों आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के थे। एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। दो एके-47 और दो ग्लॉक पिस्टल भी बरामद की गई हैं। 

जानकारी के अनुसार पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरनपुर कोतवाली इलाके में हरदोई ब्रांच नहर के पास सोमवार सुबह करीब पांच बजे यह मुठभेड़ हुई। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के मामले में वांछित थे।

पंजाब पुलिस को इनकी तलाश थी। तीनों की लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर में मिली। इस पर पंजाब पुलिस ने पीलीभीत पुलिस की मदद से सोमवार तड़के तीनों आरोपियों की घेराबंदी कर दी। तीनों आरोपी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान हरदोई ब्रांच नहर के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने एके-47 और पिस्टलों से पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। पुलिस की गाड़ी में भी गोली लगने के निशान मिले हैं। मौके से एक बाइक भी बरामद हुई है।

पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपियों को लेकर सीएचसी पूरनपुर पहुंची, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया। मारे गए आतंकवादियों के नाम प्रताप सिंह पुत्र स्वरूप सिंह, शाहनूर खुर्द कलानूर जिला गुरदास पुर, वीरेंद्र सिंह पुत्र रंजीत सिंह, ऐशबान थाना कलानूर, गुरविंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह बुढिया कलानूर गुरदासपुर पंजाब हैं। 

आतंकियों के पास से दो एके-47 और दो पिस्टल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। पंजाब-यूपी पुलिस और खालिस्तानी कमांडो फोर्स के आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ गए हैं। 

पंजाब के गुरुदासपुर चौकी पर हमले के थे वंछित

बता दें 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की बक्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने सोशल मीडिया पर ली थी। साथ ही बताया था कि जसविंदर सिंह बागी उर्फ मन्नू अगवान इस हमले का सरगना है।

यह भी पढ़ें: Sambhal: एएसआई ने संभल में 19 कूप और पांच तीर्थों का किया सर्वे, कार्बन डेटिंग के लिए शिव मंदिर के लिए नमूने

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *