विमान दुर्घटना

Plane Crash: विमान दुर्घटना की दृष्टि से भयावह रहा 2024 का आखिरी महीना, चौका देगा विमान हादसों का आंकड़ा

Top देश विदेश

रनवे पर फिसलकर रविवार को दक्षिण कोरिया में जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई। जबकि मात्र दो लोग जिंदा बचे हैं। हाल के दिनों में हुई दुर्घटनाओं में से यह सबसे भीषण विमान हादसा है।

बता दें इसी सप्ताह कजाखस्तान में भी एक भीषण विमान दुर्घटना हुई थी। जिसमें करीब 38 लोगों की मौत हो गई थी। विमान हादसों की दृष्टि से देखें तो 2024 का आखिरी महीना विमानन उद्योग के लिए भयावह साबित हुआ है। 

जेजू एयर विमान हादसा

दक्षिण कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर रविवार को जेजू एयर का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कथित तौर पर ये विमान बैंकॉक से लौट रहा था और अपना नियंत्रण खो बैठा और रनवे से फिसलता हुआ कंक्रीट की बाड़ से जा टकराया। दुर्घटना का मुख्य कारण विमान का अगला लैंडिग गियर काम नहीं करना बताया जा रहा है।

इस विमान हादसे में करीब 181 लोग सवार थे जिनमें से 176 लोगों की मौत हुई है। दुघटना के बाद मलबे से दो जीवित लोगों को निकाला गया है, जिनमें एक चालक दल का सदस्य और एक यात्री शामिल है। इस दुर्घटना को दक्षिण कोरिया की सबसे खराब विमानन आपदाओं में से एक माना जा रहा है।

अजरबैजान विमान दुर्घटना

दक्षिण कोरिया में हुए विमान दुर्घटना से चार दिन पहले अर्थात 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस एम्ब्रेयर ईआरजे-190AR कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान दुर्घटना में 38 लोग मारे गए थे। इस विमान में चालक दल के पांच सदस्यों सहित 62 लोग सवार थे।

इस विमान में अजरबैजान, कजाखस्तान, किरगिस्तान और रूस के नागरिक थे।  विमान अजरबैजान की राजधानी बाकू से उड़ान भरने के बाद रूस के दक्षिणी क्षेत्र ग्रोज्नी की ओर जा रहा था। लेकिन एक धमाके के साथ कजाखस्तान के अक्तौ शहर के पास विमान गिर गया था।  

शनिवार को रूस ने माना कि उसके वायु रक्षा बलों ने यूक्रेन के ड्रोन हमलों को विफल करने के प्रयास में अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को मार गिराया था। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि अजरबैजान का यात्री विमान अपनी तय उड़ान पर था और बार-बार ग्रोज्नी हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान ग्रोज्नी, मोजडोक और व्लादिकावकाज पर यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे और रूस की वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को विफल किया। 

ब्राजील में निजी विमान हुआ दुर्घटना का शिकार

वहीं 22 दिसंबर को दक्षिणी ब्राजील के ग्रामाडो शहर में एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें एक ही परिवार के दस सदस्यों की मौत हो गई थी। विमान को ब्राजील के व्यवसायी लुईज क्लाउडियो गैलेजी उड़ा रहे थे। विमान में उनकी पत्नी, तीन बेटियां और रिश्तेदार मौजूद थे। जिनकी इस हादसे में मौत हो गई।

दरअसल यह छोटा विमान नीचे उतरते समय एक घर की चिमनी से टकरा गया था। इसके बाद वह विमान एक इमारत की दूसरी मंजिल से टकराते हुए ग्रामाडो के एक बड़े आवासीय इलाके में एक मोबाइल फोन की दुकान में घुस गया। दुर्घटना में मारे गए सभी यात्री एक ही परिवार के सदस्य थे। जानकारी के अनुसार इस घटना में जमीन पर मौजूद करीब 17 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

पापुआ न्यू गिनी में चार्टर विमान दुर्घटना

नॉर्थ कोस्ट एविएशन द्वारा संचालित विमान भी 22 दिसंबर को पापुआ न्यू गिनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी। विमान ने वासु हवाई अड्डे से लाए-नदजाब हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। चार्टर विमान का मलबा अगले दिन मिला था। जिसमें कोई जीवित नहीं बचा। विमान का अंतिम संपर्क दुर्घटना से कुछ मिनट पहले ही हुआ था। 

अर्जेंटीना में विमान दुर्घटना

अर्जेंटीना के सैन फर्नांडो हवाई अड्डे के पास बॉम्बार्डियर चैलेंजर-300 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई थी। विमान पुंटा डेल एस्टे हवाई अड्डे से सैन फर्नांडो हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था। टेकऑफ के समय विमान रनवे से बाहर निकल गया और बाड़ और एक पेड़ से टकरा गया। जिससे उसमें आग लग गई। हादसे में पायलटों की जलकर मौत हो गई। जानकार विमान दुर्घटना का कारण छोटा रनवे मान रहे है। 

हवाई के होनोलुलु में विमान दुर्घटना

17 दिसंबर को हवाई के होनोलुलु में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें दोनों पायलट मारे गए थे। विमान एक अनुदेशात्मक उड़ान पर था। एटीसी के मुताबिक, विमान ने उड़ान भरने के तुरंत बाद नियंत्रण खो दिया था। जिसके बाद एक इमारत से टकरा गया था। जांचकर्ता दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: PM Vishwakarma Yojana: शिल्पकारों और कारीगरों को केन्द्र सरकार का तोहफा, पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ले सकते हैं लोन, जानें योजना से संबंधित पूरी जानकारी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *