राफ्टिंग

Rishikesh: बरसात के कारण बंद रिवर राफ्टिंग फिर शुरू, ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग की भी है सुविधा

Top प्रदेश

ऋषिकेश। बरसात के कारण 30 जून से बंद रिवर राफ्टिंग का संचालन 23 सितंबर शुरू हो गया है। अब पर्यटक गंगा में रिवर राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे। जानकारी के अनुसार अब पर्यटक ब्रह्मपुरी और मरीन ड्राइव से राफ्टिंग करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के आधार पर साहसिक खेल विभाग ने गंगा में रिवर राफ्टिंग की अनुमति दी है। रिवर राफ्टिंग का संचालन शुरू होने की जानकारी मिलते ही राफ्टिंग व्यवसायी अपने राफ्ट और अन्य उपकरणों को व्यवस्थित करने में जुट गए हैं।

बता दें रिवर राफ्टिंग करने के लिए लाखों की संख्या में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई, कलकत्ता समेत कई प्रांतों के पर्यटक मुनि की रेती, शिवपुरी, तपोवन, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम आदि क्षेत्रों में रिवर राफ्टिंग के लिए पहुंचते हैं।

30 जून से बंद है राफ्टिंग

गौरतलब हो कि प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस राफ्टिंग प्वाइंटों से राफ्टिंग का लुत्फ उठाते हैं। लेकिन बरसात के कारण 30 जून से रिवर राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई थी। राफ्टिंग संचालन की अनुमति मिलने पर राफ्ट व्यावसायियों के चेहरे खिले हैं। करीब ढाई महीने बाद राफ्टिंग का संचालन शुरू हो रहा है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू

राफ्टिंग शुरू होने से व्यावसायियों और गाइडों में उत्साह है। ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग आनी शुरू हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि राफ्टिंग का संचालन शुरू होने से क्षेत्रीय होटल, धर्मशाला और यातायात के रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी।

यह भी सुने: Pager Attack: सैकड़ों पेजर कैसे फटे, क्या मोबाइल में भी हो सकते हैं ब्लास्ट?

जलस्तर कम होती ही खोल दिए जाएंगे अन्य प्वाइंट

इस बाबत साहसिक खेल अधिकारी जसपाल चौहान ने कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ा होने के कारण अभी मरीन ड्राइव से शिवपुरी और ब्रह्मपुरी से रामझूला, नीमबीच तक ही राफ्टिंग का संचालन होगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे पानी का जलस्तर कम होगा वैसे ही क्लब हाउस, कौडियाला समेत अन्य राफ्टिंग प्वाइंटों को भी खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP: दीवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को मिल सकता है बोनस के साथ डीए, शिक्षा मित्रों पर भी ले सकते हैं सकारात्मक निर्णय

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *