मिसाइल

Russia: यूक्रेन में नई हाइपरसोनिक मिसाइल दाग कर रूस ने किया परीक्षण, पुतिन ने कहा नहीं है इसका कोई तोड़

Top विदेश

हाल ही में पारंपरिक हथियार से एक नई हाइपरसोनिक मिसाइल ‘ओरेश्निक’ को यूक्रेन में सफलतापूर्वक दागा है यह बात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कही। उन्होंने कहा कि यह अब तक की सबसे उन्नत मिसाइलों में से एक है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि मॉस्को को उन पश्चिमी देशों पर कार्रवाई करने का अधिकार है, जिन्होंने रूस को निशाना बनाने के लिए यूक्रेन को हथियार प्रदान किए। 

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के अनुसार यह अब तक की सबसे उन्नत मिसाइलों में से एक है, जिसका वर्तमान में कोई तोड़ नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रूस भविष्य में जब भी इस मिसाइल का प्रयोग करेगा, तो पहले इसकी सूचना देगे, जिससे नागरिक खतरनाक क्षेत्रों से बाहर निकल सकें। यह बात पुतिन ने एक टेलीविजन संबोधन में कही, उन्होंने कहा कि हम मानवता को ध्यान में रखते हुए यह सूचना सार्वजनिक रूप से देंगे। 

गौरतलब हो कि ओरेश्निक मिसाइल का परीक्षण पहले एक रक्षा उत्पादन स्थल पर किया गया था और यह मिसाइल न केवल पारंपरिक हथियारों, बल्कि परमाणु हथियारों को भी ले जाने के लिए डिजाइन की गई है। रूस ने कहा कि पश्चिमी देशों की ओर से यूक्रेन को दी जा रही सैन्य सहायता के जवाब में इस मिसाइल का परीक्षण किया गया है।

पुतिन ने चेतावनी दी कि अगर रूस के खिलाफ किसी अन्य देश की ओर से हमला किया जाता है, तो रूस को अपने हथियारों का इस्तेमाल करने का पूरा अधिकार है। 

कितनी है ओरेश्निक मिसाइल की रफ्तार

रूस ने नई मिसाइल का नाम ओरेश्निक रखा है, जिसका शाब्दिक अर्थ हैजलनट ट्री जोकि एक प्रकार का पेड़ होता है। यह मिसाइल तकरीबन ढाई से तीन किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हमला करने में सक्षम है। तेज गति होने के कारण यह मिसाइल किसी भी आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली को चकमा देने में सक्षम है। अर्थात इसे रोका नहीं जा सकता।

ओरेश्निक मिसाइल रूस की पुरानी मिसाइल आरएस-26 रुबेझ से प्रेरित है, जो अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है। वहीं अमेरिका ने इस मिसाइल की मध्यम- रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल के रूप में पहचान की है।  

जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की रूस पर दबाव बनाने की अपील

इस हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करार दिया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस पर दबाव बनाने की अपील की। वहीं पेंटागन ने इस मिसाइल परीक्षण के बाद कहा कि यह मिसाइल युद्ध क्षेत्र में एक नया खतरा पैदा करती है।

यह भी पढ़ें: Russia: विश्व को परमाणु युद्ध के मुहाने पर लाए बाइडन, पुतिन ने किए नई परमाणु नीति पर हस्ताक्षर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *