यति नरसिंहानंद

Saharanpur: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के बयान से बवाल, 40 पर केस, 12 पकड़े

Top देश प्रदेश

डासना शिव शक्ति धाम के महंत एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के विवादित बयान से उठी चिंगारी सहारनपुर तक पहुंच गई है। इसे लेकर रविवार को शेखपुरा गांव में बवाल हो गया। उपद्रवियों ने पुलिस के साथ ही उनकी गाड़ी पर पथराव किया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को नियंत्रित किया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

गौरतलब हो कि यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहूअलैहीवसल्लम पर दिए गए बयान को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में खासा आक्रोश है। रविवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। थाना पुलिस ने उनसे ज्ञापन ले लिया जिसके बाद मामला शांत हो गया। लेकिन कुछ ही देर बाद युवाओं की भीड़ नारेबाजी करते हुए शेखपुरा चौकी का घेराव करने के लिए जाने लगे। भीड़ सड़क पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठियां फटकार दीं। पुलिस की इस कार्यवाही से भीड़ उग्र हो गई और चौकी से करीब 100 मीटर दूर पुलिस पर पथराव कर दिया।

कुछ देर तक पुलिसकर्मियों ने भीड़ का सामना किया, लेकिन लगातार पत्थरबाजी होने पर पुलिसकर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी। इसमें एक पुलिसकर्मी माथे पर पत्थर लगने से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार करीब आधे घंटे तक पथराव चलता रहा। पथराव की जानकारी मिलते ही सीओ द्वितीय मुनीश चंद्र मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी के पास तीन थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।

क्या बोले एसएसपी रोहित सिंह सजवाण
बयान पर चल रहे विवाद को लेकर थाना प्रभारी ने गांव में जाकर ज्ञापन ले लिया था। इसके बाद पुलिस वापस आ गई थी। थोड़ी देर बाद काफी संख्या में युवाओं की भीड़ चौकी की तरफ आने लगी। उन्हें रोका गया तो पुलिस पर पथराव कर दिया गया। वीडियो और फुटेज के आधार पर शाम तक 12 लोगों को पकड़ लिया गया है, जबकि 40 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: OpenAI: ओपनएआई ने चैटजीपीटी में पेश किया नया इंटरफेस, आसान हो जाएगा ये काम

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *