सैफ अली खान

Saif Ali Khan: आरपीएफ ने छत्तीसगढ़ में पकड़ा सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध, RPF की पूछताछ जारी

Top देश प्रदेश

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में उनके निवास पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ हिरासत में लिया है। वह संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है।

आरपीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने आरपीएफ पुलिस को एक तस्वीर भेजी थी जिसके आधार पर आरपीएफ पुलिस ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार युवक मुंबई से बिलासपुर जा रहा था और जरनल बोगी में यात्रा कर रहा था।

आरपीएफ प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस द्वारा एक फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी गई थी, जिसके आधार पर शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया। युवक का नाम आकाश कैलाश कनौजिया है जो मुंबई का रहने वाला है।

ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में बैठकर बिलासपुर जा रहा था जहां से तिल्दा नेवरा में अपने परिचित के घर जाने की बात युवक ने आरपीएफ को बताया है। आरपीएफ ने मुंबई पुलिस को संदिग्ध युवक की फोटो भेजकर पहचान कराई है। अभी आरपीएफ पुलिस ने युवक से पुछताछ नहीं की, मुंबई पुलिस के आने के बाद पूछताछ की जाएगी। मुंबई पुलिस आठ बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी जिसके बाद दुर्ग आएगी। 

कैसी है सैफ अली खान की तबीयत

अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार सैफ का स्वास्थ्य अब बेहतर है। उन्होंने आईसीयू से बाहर निकलकर सामान्य आहार लेना शुरू कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार सैफ को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन उनकी हालत स्थिर है और वह अपनी सेहत में सुधार महसूस कर रहे हैं।

करनी पड़ी थी सर्जरी

अभिनेता पर हुए हमले में उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास चाकू से कई गंभीर चोटें आईं। इस हमले के बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी सर्जरी से गुजरना पड़ा।

सैफ अली खान में आ रहा है तेजी से सुधार

लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि हम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। वह हमारी उम्मीदों के अनुसार बहुत अच्छा सुधार कर रहे हैं। हमने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। अगर वह आराम महसूस करते हैं तो हम उन्हें दो से तीन दिनों में डिस्चार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Cabinet Decision: किसानों को नव वर्ष का तोहफा, मोदी ने कहा-किसानों को समर्पित है नव वर्ष

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *