वक्फ संपत्तियों को लेकर पिछले काफी दिनों से राजनीतिक माहौल गर्म है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने आग में घी डालने का काम किया है। बता दें कि वक्फ संसोधन बिल पर गठित संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बयान दिया है कि मुस्लिम जहां-कहीं भी नमाज अदा करते हैं, वो जमीन स्वत: मौलिक रूप से वक्फ संपत्ति माना जाएगा। टीएमसी सांसद ने ये बयान बांग्ला भाषा में दिया है। सोशल मीडिया पर संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य कल्याण बनर्जी का यह वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है।
ममता के इशारे पर हो रहा है खेल– भाजपा
कल्याण बनर्जी के इस बयान पर भाजपा की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। इस पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि जब तक कि कल्याण बनर्जी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का निर्देश न मिले वह इस प्रकार के बयान देने की हिम्मत नहीं कर सकते है।
पश्चिम बंगाल की सीएम पश्चिम बंगाल में मारे जा रहे हिंदुओं पर बयान नहीं देती हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस प्रकार के बयानों का समर्थन कर रही हैं। अगर वे तुष्टिकरण की राजनीति के लिए पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश जैसा बना देंगे, तो हम उन्हें बर्दाश्त करने वाले आखिरी व्यक्ति होंगे।
जगदंबिक पाल ने दी कल्याण बनर्जी को नसीहत
कल्याण बनर्जी के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि कल्याण बनर्जी वफ्क संसोधन बिल पर गठित समिति के सदस्य हैं। उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। अगर उन्हें कुछ कहना है तो वो समिति के सामने अपनी बात रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Waqf Bill: संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा वक्फ संपत्तियों का ब्योरा, सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में जिक्र