दुर्ग दृष्टि, डेस्क। पेपर लीक मामले में हुई फजीहत के बाद मोदी सरकार इस बार काफी सख्त नजर आई। परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बरर्दास्त नहीं किया गया। परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कमान संभाली।
बता दें कि पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रदेश के अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। प्रशासन परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय नजर आई। कड़ी निगरानी में पहले दिन की पहली व दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न हुई।
ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था
परीक्षा के लिए जिले में जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी व सहायक सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षक, उप निरीक्षकों की मय पुलिस बल के ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर जनपदीय सीसीटीवी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसकर्मियों को सशस्त्र नियुक्त किया गया है।परीक्षार्थियों की सुविधा के लिहाज से स्थानीय थाने की पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई है।
पेपर लीक रोकने के लिए सघन चैकिंग के बाद ही मिली परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति
पेपर लीक रोकने के लिए परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले पुलिस महिला कांस्टेबल व पुरुष कांस्टेबल द्वारा छात्र-छात्राओं की सघन चैकिंग करने के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई। पुलिस द्वारा यह भी चेतावनी दी जा रही है कि परीक्षा देने आए छात्र-छात्राएं केवल तीन ही चीज परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकते हैं एक आधार कार्ड, पैन और अपना एडमिट कार्ड। युवको के हाथ में बंधी राखियां, कलावे, ब्रासलेट आदि भी खुलवा दिए गए।
सफलता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने में जुटी पूरी पुलिस
परीक्षा केंद्रों का जायजा लेकर निकले डीजीपी ने कहा कि पूरी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में लगी है। किसी भी विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी परीक्षा गड़बड़ी में लिप्त होगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसटीएफ और इंटेलिजेंस समेत सभी एजेंसियां परीक्षा सकुशल संपन्न कराने में जुटी हैं।
ब्लूटूथ के जरिए नकल करता पकड़ा गया छात्र
परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक छात्र मोबाइल को ब्लू टुथ इअर फोन से जोड़कर परीक्षा देने के लिए केंद्र में प्रवेश कर गया। छात्र आराम से ब्लूटूथ के जरिए परीक्षा में नकल कर रहा था। इस पर केंद्र व्यवस्थापक की टीम ने उसे पकड़ लिया। परीक्षार्थी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
परीक्षार्थियों ने बताया कैसा आया पेपर
परीक्षा देने आए दिलीप ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार गणित और हिंदी सामान्य थी जबकि जनरल स्टडीज और रीजनिंग थोड़ी कठिन थी। लखनऊ से आए अशोक ने बताया कि जीके के सवाल कठिन थे। जिसने भी रेगुलर पढ़ाई नहीं की होगी उसको बहुत ज्यादा दिक्कत हुई होगी। शिवम ने गणित के भी कुछ सवाल कठिन बताए।
एआई की मदद से पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी
एआई की मदद से पहली पाली में साकेत इंटर कॉलेज में एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया। वह हाथरस का रहने वाला है। उसका नाम विमल है। अभ्यर्थी ने अपनी उम्र कम करने के लिए दूसरा आधार कार्ड बनवाया था। परीक्षा कक्ष में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से जब सत्यापन हो रहा था, उस दौरान यह मामला पकड़ में आया। अभ्यर्थी पुलिस की हिरासत में है। उसके खिलाफ शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
बरेली के 29 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा, पहली पाली संपन्न
बरेली के 29 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। परीक्षा के लिए बृहस्पतिवार रात से ही अभ्यर्थियों का बरेली आना शुरू हो गया। देर रात तक अभ्यर्थी शहर में पहुंचते रहे। पहली पाली के अभ्यर्थी सुबह सात बजे से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे। सुबह 7:30 बजे से परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू हो गया। सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।
कक्ष निरीक्षकों को भी जमा करना पड़ा मोबाइल
पुलिस भर्ती परीक्षा में मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के अलावा किसी को भी मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अंदर ले जाना मना है। मोबाइल जमा करने के बाद ही कक्ष निरीक्षकों को ड्यूटी के लिए केंद्र के अंदर भेजा गया। कक्ष निरीक्षकों की भी तलाशी ली गई।
परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुआ अभ्यर्थियों का प्रवेश
सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उन्हीं की निगरानी में अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। केंद्र पर ही बायोमेट्रिक और आधार ई केवाईसी की सुविधा दी गई है। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश की इजाजत दी गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कर रहे सुरक्षा की समीक्षा
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और निर्देश पर शुक्रवार से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। सुरक्षा की समीक्षा मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं। सभी 67 जिलों में प्रश्न पत्र आ चुके हैं, जिन्हें ईवीएम की तर्ज पर पुख्ता सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए प्रदेश सरकार ने बसों में मुफ्त यात्रा का इंतजाम किया है तो रेलवे की मदद से ट्रेनों में अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त बोगियां लगाई गयी हैं।
जो भी गड़बड़ी में लिप्त होगा, उस पर होगी कार्रवाई: डीजीपी
केंद्र का जायजा लेकर निकले डीजीपी ने कहा कि पूरी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में लगी है। किसी भी विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी परीक्षा गड़बड़ी में लिप्त होगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसटीएफ और इंटेलिजेंस समेत सभी एजेंसियां परीक्षा सकुशल संपन्न कराने में जुटी हैं। पेपर लीक को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है।