मस्क

X: एलन मस्क ने किया एलान, एपल एप स्टोर पर भारत का शीर्ष न्यूज एप बनकर उभरा ‘एक्स’

Top टेक्नोलॉजी विदेश

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ भारत में एपल एप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला न्यूज एप बन गया है यह घोषणा दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने की। हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर एक्स न्यूज और पत्रिका की श्रेणी में शीर्ष पर नहीं आता है। 

बता दें कि एलन मस्क एक्स के मालिक भी हैं। एक्स पर एक पोस्ट में मस्क ने कहा कि एक्स अब भारत में न्यूज के लिए नंबर-1 एप है। उन्होंने कहा कि एक्स अब भारत में न्यूज के लिए नंबर-1 एप है। उन्होंने डोजे डिजाइनर नाम की पोस्ट को साझा किया है, जिसमें उन्होंने भी यही बात कही है। 

गौरतलब हो कि भारत में एपल एप स्टोर के रैकिंग में एक्स प्रथम स्थान पर है। इसके बाद अमेरिकी सोशल मीडिया मंच रेडिट और भारतीय समाचार पत्र दैनिक भास्कर का नंबर आता है, जो भारत के सबसे बड़े समाचार पत्रों में से एक है। 

2022 में मस्क ने खरीदी थी एक्स

ज्ञात को कि मस्क ने अक्तूबर 2022 में 44 अरब डॉलर की कीमत पर एक्स को खरीदा था,  उस समय इसका नाम ट्विटर था। बाद में मस्क ने इसका नाम ट्विटर से बदलकर एक्स कर दिया था। जिसके बाद इसे रीब्रांड किया और अभिव्यक्ति की आजादी के खुले मंच के रूप में इसकी पैरवी की और इसे बढ़ावा दिया।  

एक्स को लेकर मस्क की है दूर की सोच

एक्स के लिए मस्क का दीर्घकालिक विजन है कि यह एक इस तरह का एप बने, जिसमें कई प्रकार की सेवाएं हों। हालांकि, मस्क को इस अधिग्रहण के बाद कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। खासकर बड़े विज्ञापन दाताओं और उपयोगकर्ताओं के लिए मंच छोड़ने से इसकी वैल्यूएशन 44 अरब डॉलर से घटकर 19 अरब डॉलर हो गई है। 

वर्तमान में कितनी है मस्क की संपत्ति

वर्तमान में एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 331 बिलियन डॉलर है, वहीं ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार उनकी संपत्ति इस वर्ष अब तक 102 बिलियन डॉलर बढ़ी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *