इस दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जेरेमी रेनर नही रहें, हालांकि यह सिर्फ एक अफवा है। इस अफवाह ने फैंस को हैरान कर दिया था, पर सच जानने के बाद फैंस का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया है।
द बवेंजस जैसी ब्लौक बस्टर फिल्मे देने वाले जेरेमी रेनर के निधन की अफवाह ने फैँस को परेशान कर रख दिया था। जैसे ही यह अफवाह वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर राइप जेरेमी रेनर ट्रेंड करने लगा। इस फेक पोस्ट के झांसे में आकर एक यूजर ने तो रेनर को श्रद्धांजलि तक दे डाली।
यूजर ने लिखा- जेरेमी रेनर मेरे दयालुता और अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरणा थे। एक दयालु व्यक्ति दुनिया को छोड़ कर चला गया RIP जेरेमी रेनर।” इस के बाद एक यूजर ने इस पोस्ट को अफवाह कहकर एक और पोस्ट डाली तब जाकर लोगों को इस अफवाह का पता चला
ये भी पढ़ें : AI बदल देगा आप के जीने को तरीका, जानें आने वाले सालों में क्या होंगा मंजर
यूजर ने लिखा- जेरेमी रेनर जिंदा हैं और ठीक हैं, इस के लिए गूगल पर चेक कर सकते है सोशल मीडिया पर यह सबसे बुरा है। यहां कई ऐसे मूर्ख और धोखेबाज हैं जो झूठ बोलते हैं।”