एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या का विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले के चलते हजारों महिलाओं का भविष्य भी अंधकार मय हो गया है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से देश भर की कई कोचिंग इंस्टीटयूट से कई महिलाओं के पतियों ने अपनी पत्नी की कोचिंग बन्द करवा दी है।
ताजा मामला बिहार के जाने-माने टीचर खान सर की कोचिंग का है। खान सर का कहना है कि ज्योति मौर्या के विवाद के चलते उनकी कोचिंग से 93 महिलाओं की कोचिंग बंद करा दी गई है।
गौरतलब हो कि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से लगातार पतियों द्वारा अपनी पत्नी की कोचिंग बंद कराने की खबरे आ रही थी। इन खबरों को बीच बिहार के जाने माने खान सर ने भी बताया है कि ज्योति मौर्या वाले मामले के चलते उनकी कोचिंग क्लास से 93 महिलाओं ने कोचिंग करना छोड़ दिया है।
खान सर ने आगे बताया कि उन 93 महिलाओं के पतियों ने उन महिलाओं से अब किसी भी तरह की कोई भी तैयारी नहीं करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के भविष्य का हवाला देने के बाद भी उनके पति नहीं माने। जानकारी के अनुसार जिन 93 महिलाओं ने कोचिंग करना छोड़ा है वह सभी पीसीएस की तैयारी कर रही थीं। उन सभी के पतियों ने ज्योति मौर्या और उनके पति अलोक मौर्या के विवाद का हवाला दिया था। खान सर ने आगे कहा कि हम किसी के फैमिली मैटर में नहीं पढ़ सकते पर उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की। लेकिन लोग उनकी बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार किसी एक व्यक्ति की गलती का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ता है। कुछ ऐसा ही ज्योति मौर्या के मामले में हुआ है।