इंदौर। विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले ही गुरूवार को इंदौर राऊ में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच बड़ा बवाल हो गया। मामल इतना बढ़ गया कि पुलिस को मामला शांत करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। लगातार बिगड रहे माहौल को देखते हुए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोडने पड़ तब जाकर मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरूआत जनता का वोट पाने के लिए शराब, पैसा और गिफ्ट बांटने की बात पर हुआ था।
जानकारी के अनुसार मामला जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी और पूर्व पार्षद पुष्पेन्द्र सिंह चौहान के बीच का है। यह विवाद भंवरकुआं क्षेत्र के जीत नगर क्षेत्र में हुआ। राऊ से भाजपा ने मधु वर्मा को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने जीतू पटवारी को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है।
विवाद की शुरूआत जनता के बीच शराब, पैसा और गिफ्ट बांटने को लेकर शुरू हुआ था। जब दोनों के बीच विवाद बड़ा तो भाजपा और कांग्रेस दोनों के कार्यकर्ता मारपीट पर उतारू हो गए। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करने का प्रयास करने लगी।
लेकिन मामला लगातार बिगडता ही जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया लेकिन उसके बाद भी बात नहीं बन पाई। अंत में भीड़ को तितर वितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तक कही जाकर भीड़ तितर वितर हुई।
नेताओं ने एक दूसरे पर लगाए
आरोप उपद्रव फैलाने के आरोप में पुलिस दोनों ही पक्षों के लोगों को पकड़कर भंवरकुआं थाने ले आई। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा और कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव समेत कई नेता थाने पहुंच। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट और शराब बांटने का आरोप लगाया।
भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे क्षेत्र में पैसे और शराब बांट रहे है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि जिन क्षेत्रों में कांग्रेस मजबूत है उन क्षेत्रों में भाजपा के कार्यकर्ता लोगों को तरह तरह के लालच दे रहे हैं।