darbhanga train

दरभंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Top प्रदेश

दिल्ली से दरभंगा जा रही 02570 दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। आग से बचने के लिए कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी अनुसार घटना इटावा के पास हुई थी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद ट्रेन को सराय भूपत स्टेशन पर रूकवा दिया गया। इस घटना में आठ यात्री झुलस गए है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से दरभंगा जा रही दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लग गई जिसमें एक डिब्बा पार्सल का था। यात्रियों के अनुसार यह घटना शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट की है। तेज धमाके के साथ ट्रेन की बोगी की लाइट चली गई थी और पूरे डिब्बों में धुआ फैल गया था।

धमाके की आवाज और धुआ देखकर यात्री घबरा गए और बोगी में अफरा तफरी मच गई। सही समय पर रेलवे कर्मचारियों को घटना की जानकारी मिल गई। सराय भूपत स्टेशन के कर्मचारियों व गार्ड बबलू की सूझबूझ के चलते किसी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई। आग में झुलसे 8 यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।

रेलवे कर्मचारियों के अनुसार इस घटना में एस 1 कोच के लगभग 150 यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रथम दृष्टया यह शार्ट सर्किट का मामला लग रहा है। 

रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय ट्रेन की स्पीड 40 किलो मीटर प्रति घंटा थी। आग लगने की जानकारी मिलते ही गार्ड बब्लू ने प्रेशर लगाकर ट्रेन को सही समय पर ट्रेन को सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर रूकवा दिया।

ट्रेन में 19 डिब्बे लगे हुए थे। आग ट्रेन के तीन डिब्बों में लगी थी जिसमें से एक डिब्बा पार्सल का था। उन्होंने बताया की कुछ यात्री चलती ट्रेन से भी कूद गए थे जिन्हें थोड़ी बहुत चोट आई है। सभी घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *