बरेली। अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर खालसा मानवता सोसाइटी के तत्वाधान में मॉडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में शान ए दस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मॉडलिंग शो का भी आयोजन किया गया जिसमें पांच साल से लेकर 25 साल तक के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मेयर उमेश गौतम ने बच्चों के हौसलों की सराहना की।
सोसाइटी के जोरावर सिंह ने बताया कि खालसा मानवता सोसाइटी समय समय पर मानवता और समाज के लिए कार्य करती रहती है। इसी क्रम में अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर शान ए दस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम से पहले सोसाइटी के लोगों के साथ वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
इसके बाद बच्चों का मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया। जोरावर सिंह ने बताया कि इस शो में पांच साल से लेकर 25 साल तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जोरावर सिंह ने बताया कि खालसा मानवता समिति द्वारा बरेली में बहुत सारे दस्तार मुकाबले कराए गए। जिनमें विजयी बच्चों को प्राइस इस कार्यक्रम में दिए गए। विभिन्न मुकाबलों में 300 प्रतिभागियों में से 60 प्रतिभागी चुने गए। उनको पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में महापौर उमेश गौतम ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मंच का संचालन गुरलीन कौर ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञानी काला सिंह , पिंका बक्शी , एमपी सिंह , डॉक्टर बासु , राजा चावला , परमजीत सिंह ओबेरॉय , हरप्रीत सिंह खालसा , डॉक्टर पागरानी , जसपाल सिंह , गुजराल , अमरजीत सिंह बग्गा , मलिक सिंह कालरा , मनजीत सिंह नागपाल , हरनाम सिंह, रविंद्र सिंह , भूपेंद्र सिंह ,रवि छाबड़ा, अश्वनी ओबेरॉय ,अतुल कपूर, संजय आनंद, हरविंदर सिंह, रोमी , यशपाल कक्कड़ ,सोनू मोगा , टोनी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : पर्यावरण बिहारी सम्मान से सम्मानित हुए बरेली के पंच रत्न और दिव्यांग बच्चे