नई सरकार के गठन को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर राष्ट्रीय गठबंधन (एडीए) की बैठक हुई। बैठक में एनडीए गठबंधन ने नेता का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें घटक दलों के सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी को एनडीए गठबंधन का नेता चुना। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ईडी गठबंधन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें ईडी से सभी घटक दलों के नेताओं ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार एनडीए की बैठक में सभी नेताओं ने मोदी को उनके नेतृत्व के लिए बधाई दी। सभी ने राष्ट्र निर्माण में नरेन्द्र मोदी की कड़ी मेहनत और प्रयासों की सराहना की। एनडीए सहयोगियों ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के पास विकसित भारत के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण है। बैठक में एनडीए नेताओं ने गरीबी हटाने की दिशा में मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए अच्छे काम जारी रखने का संकल्प लिया।
एनडीए की बैठक के बाद तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर एनडीए के घटक दल जदयू, लोजपा, टीडीपी, जदएस और शिवसेना के बीच सफल मीटिंग हुई। बैठक में सरकार बनाने को लेकर मंथन हुआ।
बैठक के खत्म होने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार शामिल हुए। बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे और तीसरी बार एनडीए को जनादेश देने के लिए जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा और जल्द ही सभी सांसदों की बैठक होगी।
लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास के प्रमुख चिराग पासवान ने भी कहा कि वे किसी भी सूरत में एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे और बुधवार को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मैं देश के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहता हूं। उनके नेतृत्व में एनडीए तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि एनडीए का तीसरा कार्यकाल देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, जिसका वादा उन्होंने देश से किया है। यह सरकार विकास से जुड़े सभी वादों को पूरा करेगी। हमारी पार्टी और हमारे सांसद एनडीए सरकार का समर्थन करेंगे।’
वहीं ईडी गठबंधन की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई।
बैठक में ईडी गठबंधन की आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा ‘हमने अच्छा संघर्ष किया, एकजुट होकर और दृढ़ता से लड़े।’ खरगे ने कहा आईएनडीआईए गठबंधन उन सभी दलों का स्वागत करता है जो हमारे संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हैं।’ कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि इस बार जनादेश निर्णायक रूप से मोदी और उनकी राजनीति की शैली के खिलाफ है।
शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू
राष्ट्रपति भवन में नई सरकार की शपथ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। संविधान के अनुसार सबसे बड़े दल के नाते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें आमंत्रित करेंगी।
यह भी पढ़ें : UP Chunav Results 2024: यूपी में एनडीए के खराब प्रदर्शन की ये हैं प्रमुख वजहें