याह्या सिनवार

हमास ने की याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि, खलील अल- हय्या ने संभाली कमान

Top विदेश

इजरायल ने बीते गुरुवार को हमास के चीफ याह्या सिनवार को मौत के घाट उतार दिया। याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास ने अपना नया मुखिया चुन लिया है। जानकारी के अनुसार खलील हय्या ने मुख्या की कमान संभाल ली है। 

गौरतलब हो कि हमास की टॉप लीडरशिप के कई प्रमुख सदस्य मौजूदा संघर्ष में मारे जा चुके हैं। इसी क्रम में गुरूवार को हमास के चीफ याह्या सिनवार की मौत हो गई। ऐसे में सिनवार के उत्तराधिकारी को लेकर कुछ नाम चर्चा में थे। इस लिस्ट में खालिद मेशाल का नाम भी शामिल था। हालांकि हमास ने अपना नेता खलील अल हय्या को चुना। जानकारी के अनुसार फिलहाल हय्या कतर में रह रहा है। 2007 में गाजा में इजरायली हवाई हमले के दौरान उनका पूरा परिवार मारा गया था। 

हय्या चाहता था युद्ध विराम

बता दें इसी वर्ष अप्रैल में युद्ध विराम बातचीत में गतिरोध के बीच अल-हय्या ने इजरायल के साथ पांच साल या उससे अधिक समय के लिए युद्ध विराम पर सहमत होने की इच्छा व्यक्त की थी। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार उसने कहा था कि अगर एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना की जाती है तो हमास हथियार डाल देगा और एक राजनीतिक पार्टी में बदल जाएगा। रॉयटर्स के अनुसार अल-हय्या पर हनियेह और सिनवार दोनों का भरोसा था। जानकारी के अनुसार हय्या पहले कई बार हमास की बातचीत करने वाली टीम का नेतृत्व कर चुका है और ईरान के साथ उसके मजबूत संबंध हैं। 

हय्या ने की सिनवार की मौत की पुष्टि

टॉप नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि करते हुए खलील हय्या ने कहा कि उनकी मौत से हम और मजबूत होंगे। हमास के नए चीफ खलील अल-हय्या ने अपने ग्रुप के नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की थी।

खलील हय्या ने बयान देते हुए दोहराया कि वे 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में पकड़े गए इजरायली बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेंगे, जब तक कि घेरे हुए फिलिस्तीनी एन्क्लेव पर आक्रमण बंद नहीं हो जाता और इजरायली सेना वापस नहीं आ जाती। उन्होंने कहा कि गाजा पर आक्रमण खत्म होने और गाजा से वापसी होने से पहले वे कैदी आपके पास वापस नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि मौत कब्जा करने वालों के लिए अभिशाप बन जाएगी। 

यह भी पढ़ें: India-Canada: कैसे शुरू हुआ भारत और कनाडा के बीच विवाद?, क्यों एक साल बाद फिर आमने-सामने आए दोनों देश?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *