बीपीएससी

Bihar : बीपीएससी अभ्यर्थियों से सरकार बात करने को तैयार, प्रशांत किशोर ने कहा- अब रोक दीजिये आंदोलन

Top देश प्रदेश

बिहार लोकसेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन आखिरकार समाप्त हो गया। हालांकि सरकार ने प्रदर्शन को रोकने के लिए लाठीचार्ज का भी प्रयोग करना पड़ा। अभ्यर्थियों के विरोध के बाद अब सरकार बीपीएससी अभ्यर्थियों से बात करने के लिए तैयार हो गई है। सरकार से अभ्यर्थियों की पांच सदस्यीय टीम बात करेगी। बातचीत के लिए सरकार को तैयार हो जाने पर प्रशांत किशोर ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से अपील करते हुए आंदोलन को बंद करने की बात कही है।

प्रतिबंध के बावजूद बीपीएससी अभ्यर्थियों ने किया हंगामा 

बता दें जिला प्रशासन की ओर से कारण बताते हुए प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद रविवार को प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बीपीएससी परीक्षार्थियों का हुजूम पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन करने पहुंचा। यह हुजूम शाम होते-होते जेपी गोलंबर होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर आगे बढ़ने लगा।

हालांकि पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने के लिए जगह जगह बैरिकेटिंग लग दी थी लेकिन भीड़ ने बैरिकेटिंग को तोड़कर आगे बढ़ने लगी। मजबूरन पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। बता दें बिहार लोकसेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन हो रहा है।

भीड़ के साथ सीएम आवास की ओर निकले थे प्रशांत किशोर 

जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर की अगुवाई में अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में जुटने वाले थे, तो जिला प्रशासन ने शनिवार को एक पत्र जारी करते हुए इसे प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बावजूद प्रशांत किशोर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी गांधी मूर्ति के पास पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने लगे।

इसके बाद शाम के लगभग 5 बजे प्रशांत किशोर उन अभ्यर्थियों को लेकर मुख्यमंत्री आवास तक मार्च के लिए गांधी मैदान से आगे निकल गए। प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए भरी संख्या में पुलिस बल को उतार दिया। भीड़ को जेपी गोलंबर के पास रोकने का प्रयास किया गया,  लेकिन भीड़ ने बैरिकेटिंग को तोड़ दिया और आगे बढ़ गई। आगे डाकबंगला चौराहे पर पुलिस की तैनाती है।

बीपीएससी नहीं सीएम से मिलेंगे अभ्यर्थी

बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी अब सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की मांग कर रहे है। हालांकि सदर एसडीएम गौरव कुमार ने आयोग के सचिव से मुलाकात करने की बात कही थी, लेकिन इस पर अभ्यर्थियों ने एसडीम को दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि हम लोग जिन पर आरोप लगा रहे हैं उस संस्थान के अधिकारी से मिलकर क्या करेंगे? हमलोगों को बीपीएसपी के अधिकारी से नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री से मिलना है। हमें अब उन्हीं से उम्मीद है और उनसे ही मुलाकात करेंगे।

अभ्यर्थियों ने तोड़ी बैरिकेडिंग 

बता दें गांधी मैदान से बढ़ते हुजूम को रोकने के लिए पुलिस ने जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग लगा दी। भरी संख्या में पुलिस की मौजूदगी होने की वजह से बीपीएससी अभ्यर्थियों कुछ देर तक जेपी गोलंबर पर जमकर हंगामा किया। भारी संख्या में भीड़ होने की वजह से पुलिस बहुत ज्यादा देर तक उनको रोक नहीं सकी, नतीजतन अभ्यर्थियों ने जेपी गोलंबर पथ का बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गये।

पुलिस ने सभी रास्तों को किया बंद

पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन पुलिस वहां लाचार साबित होती दिखी। तब मजबूर होकर पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के ऊपर लाठी चार्ज भी किया। अब पुलिस ने डाक बंगला चौराहे के तमाम रास्तों को बंद कर दिया है। 

बात करने के लिए तैयार हुई सरकार

बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े अभ्यर्थियों से बात करने के लिए सरकार तैयार हो गई है। इस बात की जानकारी देते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार के प्रशासनिक अधिकारी यहां मौजूद थे, उन्होंने हमारे साथियों से बात करते हुए आश्वासन दिया है कि सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर चर्चा के लिए तैयार है।

सरकार का कहना है कि अभ्यर्थियों की पांच सदस्यीय कमेटी अभी मुख्य सचिव से बात करेगी, ताकि उनकी समस्याओं और मांगों पर कुछ निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर मुख्य सचिव से बात करने के बाद बीपीएससी अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं होते हैं तो कल सुबह सबलोग एक साथ बैठेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं छात्रों से अनुरोध करता हूं कि आपलोग अभी ऐसा कुछ न करें जो कानून सम्मत न हो। अगर फैसला छात्रों के पक्ष में नहीं होता है, अगर छात्रों के साथ कोई अन्याय होता है तो हम पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे।

यह भी पढ़ें: PM Vishwakarma Yojana: शिल्पकारों और कारीगरों को केन्द्र सरकार का तोहफा, पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ले सकते हैं लोन, जानें योजना से संबंधित पूरी जानकारी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *