CAIT ने कथित तौर पर फ्लिपकार्ट के इस विज्ञापन के खिलाफ उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में शिकायत दर्ज की है, जिसमें बिग बी को दिखाया गया है। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण से शिकायत कर कहा है कि विज्ञापन भ्रामक है और इसमें स्मार्टफोन की कीमतों की सही जानकारी नहीं दी गई है। जोकि रिटेल दुकानदारों के लिए बुरा है।
Aggrieved with misleading advertisement of #Flipkart endorsed by @SrBachchan , @CAITIndia today filed a strong complaint with #ccpa of @jagograhakjago demanding penalty for Mr Bachchan & imprisonment & penalty for #Flipkart as per Sec 2(47) of CCPA Act. No one how big may be… pic.twitter.com/QHlYorGMrs
— Praveen Khandelwal (@praveendel) October 3, 2023
जानकारी के अनुसार इस विज्ञापन को तुरंत हटाने की मांग की गई है। इसके साथ ही सीएआईटी ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर जुर्माना लगाने की भी मांग की है। व्यापारी संगठन ने यह भी कहा है कि अमिताब बच्चन पर भी 10 लाख का जुर्माना लगाया जाए।
बता दें सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनी आम जनता को गुमराह कर रही है। धारा 2(47) के तहत परिभाषा के अनुसार, फ्लिपकार्ट ने अमिताभ बच्चन (एंडोर्सर) के माध्यम से काम करते हुए भारत के स्मार्टफोन बाजार में सेलर्स/सप्लायर्स द्वारा मोबाइल फोन की कीमत के बारे में जनता को गुमराह किया है।
वहीं बताया जा रहा है कि अमिताब बच्चन ने भी ई-कॉमर्स कंपनी के इस दावे का समर्थन किया है कि फोनों की एक्सक्लूसिव डील सिर्फ उन के प्लेटफॉर्म पर मिल रही है। यह डील्स ऑफ-लाइन दुकानों पर उपलब्ध नहीं होंगी।