फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजराइल के तीन शहरों पर 20 मिनट में 5000 से अधिक रॉकेट दागे हैं। सभी रॉकेट रिहायशी इमारतों और गाजा पट्टी पर दागे गए थे। हमास की इस हरकत के बाद इजराइल और फिलिस्तीन में एक बार फिर जंग की स्थिति बन गई है। सूत्रों की माने तो हमले में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है वहीं पांच हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार स्थानीय समय अनुसार सुबह करीब 6:30 बजे हमास ने इजराइल के तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर पर रॉकेद से हमला शुरू कर दिया। हमास ने 20 मिनट में 5000 से अधिक रॉकेट दागे। रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिराए गए थे।
जिसकी वजह से बड़ी संख्या में जानमाल का नुक्सान होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार इस हमले में 150 से ज्यादा लोगों की मौत होने और 5000 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
हमास के हमले के जवाब में इजराइल के प्रधानमंत्री बेजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान कर दिया है। जनता को संबोधित एक बयान में नेतन्याहू ने कहा कि यह जंग है और हम इसे जरूर जीतेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि दुश्मनों की इसकी कीमत चुकानी होगी।
भारत इजराइल के साथ : मोदी
हमास और इजराइल में जारी युद्ध के बीच भारत के प्रधानमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि युद्ध के इस समय में भारत इजराइल के साथ खड़ा है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के अतिरिक्त कई अन्य देशों के राष्टाध्यक्ष भी इजराइल के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल में पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है।
सेना ने जनता से की बंकरों में छिपने की अपील
रॉकेट हमले के तुरंत बाद इजराइली सेना ने देश के दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में एक घंटे से अधिक समय तक सायरन बजाकर आम जनता से बंकरों में छिपने की अपील की। सेना और स्थानीय प्रशासन ने जनता से बंकरों में शरण लेने के लिए कहा।