google

एक साथ आएंगे गूगल असिस्टेंट और बार्ड, इवेंट में की गई ये बड़ी घोषणा

Top टैकनोलजी

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने ‘Made by Google’ इवेंट में एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, गूगल ने बताया कि  वॉइस असिस्टेंट सेवा जिसे हम गूगल असिसटेंस के नाम से भी जानते है उसको कई अपग्रेड्स दिए जा रहे हैं। जिसमें गूगल असिसटेंस को गूगल बार्ड की एआई क्षमता दी गई है। इस अपडेट के बाद यूजर्स गूगल असिस्टेंट से बातें कर सकेंगे।

बताया जा रहा है कि नए गूगल असिस्टेंट को एआई की कई क्षमताएं दी गई है। यूजर्स अब  असिस्टेंट से सवाल पूछ पाएंगे और वह उन सवालों का बेहतर ढ़ग से उत्तर दे पाएगा। सिर्फ यही नहीं गूगल जल्द जीमेल और गूगल डॉक्स में भी गूगल असिस्टेंट को जोड़ने वाला है।

गूगल द्वारा अपने वॉयस असिस्टेँट में किए जा रहे बदलावों की जानकारी अपने ब्लॉग पर भी साझा की है। गूगल ने लिखा कि  “हम गूगल असिस्टेंट को Bard के साथ जोड़कर यूजर्स के लिए पर्सनलाइज्ड हेल्पर तैयार कर रहे हैं, इसमें उन सेवाओं को भी जोड़ा जाएगा जिसका इस्तेमाल यूजर्स लम्बे समय से कर रहे है।

बताया जा रहा है कि इसका फायदा एंड्रॉयड और आईएसओं प्लेटफार्म को भी मिलेगा। एंड्रॉयड यूजर्स के स्मार्टफोनों में गूगल असिस्टेंट पहले से ही इंस्ट्रौल होता है। वहीं आईफोन यूजर्स इसे एपस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। गूगल के असिस्टेंट के इस नए आडेट में फोटोज का दिखाकर भी सुझाव मांगे जा सकेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *