केन्द्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली सब्सिडी में 100 रूपए का इजाफा किया है। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्रियों की एक बैठक हुई। बैठक में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली सब्सिडी में 100 रुपए की बडौतरी की है। केन्द्र सरकार के इस निर्णय के बाद सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए की जा रही है।
बता दें कि एक माह पूर्व रक्षा बंधन के अवसर पर मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में भारी कटौती की थी। रक्षा बंधन के अवसर पर केन्द्र सरकार ने गैस सिलेंडरों के दाम 200 रुपये कम किए थे तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी को बढ़कर 400 रुपये किया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्रियों की बैठक में एक बार फिर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद अब सब्सिडी की रकम 200 से बढ़कर 300 रुपये हो गई है।
दिल्ली में उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए सिलेंडर की कीमत
पिछले महीने सितंबर में केन्द्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले एलपीजी सिलेंडरों पर मिलने वाली सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया था। उस समय 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी, परन्तु उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 703 रूपये में सिलेंडर मिलता था।
सरकार के इस निर्णय के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रूपये के स्थान पर 300 रूपये की छूट मिलेगी। इस छूट के बाद अब उज्ज्वला सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 603 रुपये हो गई है। वहीं आम नागरिकों के लिए यही सिलेंडर 903 रुपये में मिलता है।
वर्तमान में उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या 9.60 करोड़ है
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक मई 2016 में की थी। इस योजना के लाभार्थियों को पहली बार में गैस सिलेंडर के साथ गैस का चूल्हा फ्री में दिया जाता है। वर्तमान में इस योजना का लाभ 9.60 करोड़ लोग उठा रहे हैं।
बता दें कि रक्षा बंधन के अवसर पर नरेन्द्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाने के साथ 75 लाख नए लाभार्थियों को जोड़ने को मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री के इस आदेश के बाद अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10 करोड़ 35 लाख हो जाएगी।
आम नागरिकों को कितने में मिलेगा सिलेंडर
रक्षा बंधन के अवसर पर गैस सिलेंडर पर मिली राहत का लाभ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के साथ साथ आम नागरिकों को भी मिला था। सरकार के उस आदेश के बाद आम नागरिकों को मिलने वाले सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये घटाए गए थे। इस निर्णय के बाद आम नागरिकों को मिलने वाले 14.2 किलों वाले सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 हो गई थी।
केन्द्र सरकार के उस निर्णय के बाद भारत के प्रमुख शहरों की बात करें तो मुंबई में 902.5 रुपये, कानपुर में 918 रुपये, प्रयागराज में 956 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, भोपाल में 998.50 रुपये, चेन्नई में 918 रुपये, पटना में 1001 रुपये, रायपुर में 974 रुपये में एक सिलेंडर मिल रहा है।