देहरादून। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी के बाद अब बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने भी मंदिरों में मर्यादित कपडे पहन कर आने का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अमर्यादित कपडे पहनने वालों को अब दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गौरतलब हो की कुछ दिन पहले ही अखाडा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी ने उतराखंड के सभी तीनों शिव मंदिर में मर्यादित कपडे पहन कर आने के लिए कहा था। रविन्द्रपुरी ने कहा है कि केवल उन्हीं युवतियों को शिव मंदिर में जाने की अनुमति होगी जो 80 फीसदी पकडें पहनकर आएगी। इन मंदिरों में ऋषिकेश के नीलकंठ मंदिर,हरिद्वार के प्राचीन दक्ष मंदिर व देहरादून का टपकेश्वर मंदिर है। अब रविन्द्रपुरी का समर्थन करते हुए बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल की एक गरिमा होती है। जिसका पालन सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर में वस्त्र भी मर्यादित होने चाहिए। जो लोग इस मर्यादा का पालन नहीं करेंगे उन्हें मंदिर में दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।