Annakoot

आपसी प्रेम को दर्शाता अन्नकूट महोत्सव, हजारों भक्तों ने एक साथ बैठकर ग्रहण किया प्रसाद

प्रदेश

बरेली के नाथ मंदिरों में से एक प्राचीनतम बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सामाजिक एकता, प्रेम और अन्न के महत्व को समझाने वाले इस पर्व पर हजारों भक्तों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।

अन्नकूट महोत्सव में तुलसीस्थल के महंत पं. नीरज नयन दास ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव कि अति महिमा है। इस त्योहार के माध्यम से भगवान कृष्ण ने सामाजिक एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर एक ही पंक्ति में बैठ कर सभी वर्ग तथा आयु के लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं।

महंत तुलसीस्थल ने गौ रक्षा का आवाहन करते हुए कहा कि गाय द्वारा हर वस्तु मनुष्य के लिए अनमोल है जो कि औषधि के रूप में भी प्रयोग होती है। श्री अन्नकूट महोत्सव पर महाआरती का आयोजन किया गया था जिसमें काफी संख्या में भक्तजनों ने श्री ठाकुर जी की आरती की।

महाआरती के पश्चात मन्दिर के राम कथा स्थल में हजारों की संख्या में भक्तों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, वन मंत्री डा. अरूण कुमार ने अन्नकूट उत्सव में अपनी सहभागिता की। आज के कार्यक्रम में मन्दिर सेवा समिति के प्रताप चंद्र सेठ, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, हरि ओम अग्रवाल, सुभाष मेहरा, मानस पंत, विकास शिंघल, नितीश टंडन आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *