swami prasad maurya

मां लक्ष्मी पर स्वामी प्रसाद का विवादित बयान, भड़के कांग्रेसी नेता

Top प्रदेश

लखनऊ। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया है। हिन्दू देवी के अपमान पर कांग्रेस नेता भडक गए वहीं दूसरी तरफ अखिल भारत महासभा के लोगों स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दी है।

बता दें की सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा कि दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते है तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गई। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि यदि आपको पूजा करनी है तो अपनी पत्नी की करें जो पूरी निष्ठा से परिवार की देखभाल करती हैं।

स्वामी प्रसाद के इसी बयान पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद के मुंह में बवासीर हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि वह स्वामी प्रसाद के बोलने पर पाबंदी लगाएं।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपावली के अवसर पर अपनी पत्नी की पूजा व सम्मान करते हुए कुछ फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति व देश में पैदा होने वाले बच्चों के दो हाथ, दो पैर, दो आंख, दो कान, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ होती है।

कहीं भी चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आजतक पैदा नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना चाहते हैं तो अपनी पत्नी की पूजा व सम्मान करें।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें स्वामी प्रसाद अपनी पत्नी को हार पहनाते हुए और उन्हें गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य फोटो में एक छोटा बच्चा उनकी पत्नी के पैर पोछते नजर आ रहा है।

स्वामी प्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

स्वमी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान के विरोध में अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को हजरतगंज थाने पहुंचे। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने स्वामी प्रसाद के खिलाफ सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। इंस्पेक्टर हजरतगंज ने कहा कि तहरीर पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *