नई दिल्ली। अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने टीवी चैनलों पर होने वाले एग्जिट पोल में हिस्सा नहीं लेने का बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि इस प्रकार की बहसों से कोई सार्थक नतीजे सामने नहीं आते हैं।
सातवें और अंतिम चरण में मतदान समाप्त होने के बाद अलग-अलग टीवी चैनलों, सोशल और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एग्जिट पोल डिबेट का आयोजन किया जाता है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि चार जून को होने वाली मतगणना के बाद देश की जनता का जनादेश सामने आएगा। पार्टी इसे स्वीकार करेगी।
कांग्रेस ने बताया एग्जिट पोल से किनारा करने का कारण
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में बताया कि मतदान के बाद जनादेश ईवीएम में कैद हो जाता है। उन्होंने कहा कि मतगणना से पहले किसी भी अटकलबाजी में शामिल होना केवल टीआरपी का खेल है। इसलिए कांग्रेस इस खेल से दूरी बनाए हुए है। मतगणना के बाद देश की जनता का जनादेश सामने आएगा जिसे पार्टी स्वीकार करेगी।
57 सीटों पर होने हैं चुनाव
बता दें 1 जून को सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव में आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन, और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं।
मतगणना चार जून को
बता दें कि गुजरात की एक सीट पर निर्विरोध भाजपा प्रत्याशी का निर्वाचन हो चुका है। ऐसे में चार जून को 542 लोकसभा सीटों और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। पूर्वोत्तर के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना दो जून को ही होगी।
विभिन्न चरणों में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत और तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। चौथे दौर में 69.16 प्रतिशत, पांचवें दौर में 62.20 प्रतिशत और छठे चरण में 63.36 फीसदी मतदान हुआ है। शुरू के तीन चरणों में 2019 के मुकाबले कम मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें: UN: यूएन से सैन्य पुरस्कार प्राप्त करेंगी भारतीय सैनिक, जानिए कौन हैं मेजर राधिका सेन