इंटरनेट पर वायर हुआ, 90 के दशक की इयरबुक फोटो का चलन, जानें आखिर क्या बला है ये

Top टैकनोलजी

एआई के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एआई से बनाई गई वीडियो, फोटो, आदि तेजी से वायरल हो रही है लोग एआई की मदद से कई तरह की फोटो जेनेरेट कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। इस क्रम में सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड आया है। जिसे इयरबुक फोटो फीचर कहा जा रहा है। जो कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

एपिक एआई इयरबुक फोटो से यूजर्स ये देख सकते है कि 90 के दशक में वह हाई स्कूल से स्नातक होते तो वह कैसे दिखते। दरअसल, सोशल मीडिया पर लोग अपनी इन एआई से बनाई गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। जो देखने में ऐसी लगती है जैसे वे ’90 के दशक की हाई स्कूल इयरबुक से ली गई हों।

 बड़ गई फोटो बनाने वाले इस एप की लोकप्रियता

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इन फोटोज को फोटो एडिटिंग ऐप एपिक से बनाई गई है। इन फोटोज के सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने से एपिक ऐप की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। यहीं नहीं इस ऐप ने एप्पल के एप स्टोर पर नंबर वन स्थान हासिल किया है। जी हां यह ऐप अभी एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

कैसे करना है इस इयरबुक फोटो ऐप का इस्तेमाल

इस ऐप को यूजर्स एप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। फिर ऐप पर हाई स्कूल ईयरबुक फीचर में अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी। और एआई-जनरेटेड तस्वीरों के लिए एपिक की “मानक” या “एक्सप्रेस” डिलीवरी के लिए भुगतान करना होगा। इस ऐप के जरिए यूजर की 8 से 12 सेल्फी या तस्वीरों का इस्तेमाल कर 60 अलग अलग इमेज जनरेट कर देता है। एआई-जनरेटेड तस्वीरें विषय को 90 के दशक के विभिन्न हेयर स्टाइल, आउटफिट और पोज़ में दर्शाती हैं।

बता दें कई बार इसे फोटो बनाने में समय लग जाता है इसलिए यूजर्स को 24 घंटे तक इंजार भी करना पढ़ सकता है। वहीं ऐप में इस बीच, एक्सप्रेस डिलीवरी का विकल्प चुनने वाले एपिक उपयोगकर्ताओं को उनकी तस्वीरें दो घंटे के अंदर मिल जाएंगी। बताया जा रहा है कि हाई ट्रैफिक होने के कारण् कई बार ऐप काम नही कर पता है तो यूजर्स को और भी ज्यादा इंतजार करना पड़ता है।

कितने पैसे लगते है फोटो बनवाने में

इस मोबाइल ऐप को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है। पर फोटो बनवाने के लिए आप को $5.99 से $9.99 के बीच है। यानी करीब 831 रुपए देने होंगे। हालांकि एक ऑफर के तहत इस कीमत को $3.99 और $5.99 यानी करीब 498 रुपए कर दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *