Cook

टिम कुक ने स्टीव जॉब्स को दी श्रद्धांजली, बोले- एक ऐसे अग्रणी के बारे में सोच रहा हूं…

Top टैकनोलजी

दुनिया की जानी-मानी कंपनियों में से एक टेक कंपनी एप्पल ने 5 अक्टूबर को स्टीव जॉब्स को श्रद्धांजली दी है। दरअसल, 5 अक्टूबर 2011 को टेक जगत ने एक अनमोल हीरे स्टीव जॉब्स को खो दिया था।

बता दें यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बेहतरीन एप्पल प्रोडक्ट के पीछे स्टीव जॉब्स का ही दिमाग है। कई वर्षों तक लीवर के कैंसर से जूझने के बाद 2011 में स्टीव जॉब्स का निधन हो गया। उन्हें 2005 में इस बीमारी के पता चला था। Apple द्वारा iPhone 4S और Siri को लॉन्च करने के एक दिन बाद ही उनकी मृत्यु हो गई।

एप्पल के वर्तमान सीईओ टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफर्म X पर उनको याद करते हुए पोस्ट साझा की है। उन्होंने लिखा कि एक ऐसे अग्रणी के बारे में सोच रहा हूं जिसने परंपराओं को चुनौती दी, एक दूरदर्शी जिसने दुनिया बदल दी, एक गुरु और एक दोस्त। हमें आपकी याद आती है, स्टीव।”

बताया जाता है कि 90 के दशक में स्टीव को एप्पल के सीईओ के रूप में उसकी किस्मत बदलने के लिए जाना जाता है। स्टीव जॉब्स ने 2011 में कुक को एप्पल का उत्तराधिकारी नामित किया। जिसक बाद कुक ने एप्पल के सीईओ की भूमिका निभाई। वहीं जॉब्स के निधन के बाद एप्पल कंपनी ने लंबा सफर तय किया है।

कई नए प्रोडक्ट मार्केट में उतारे है। एप्पल का नया फोन आईफोन 15 ने मार्केट में धूम मचा रखी है। जबकि iPhone 15 और iPhone 14 Pro में कई कंपनी की ओर से कई जबरदस्त अपडेट दिए गए है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *