हमास के हमले के बाद से इजराइल और हमास के बीच पिछले तीन दिनों से युद्ध जारी है। इस युद्ध में अबतक 13 सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ हमास से इजराइल के कुछ नागरिकों को बंधक बना रखा है। इजराइल के विदेश मंत्री ने हमास को किसी भी बंधक को नुकसान न पहुंचाने की हिदायत दी है। वहीं हमास ने बंधक नागरिकों को लाइव टीवी पर हत्या करने की धमकी दी है।
इजराइली विदेश मंत्री ने हमास को दी चेतावनी
इजराइल के विदेश मंत्री ने एली कोहेन ने कहा कि गाजा कोई विवाद का मुद्दा नहीं है। हमास ने कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना रखा है। हम उन्हें हमास के चुगल से जरूर छूड़ाएंगे। ऐसे में हमारे पास युद्ध के अतिरिक्त कोई दूसरा रास्ता नहीं है। उन्होंने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि बंधकों को किसी भी प्रकार का नुक्सान पहुंचाने की गलती नहीं करें। यह युद्ध हमने शुरू नहीं किया है। हमास के आतंकियों ने इस नरसंहार को अंजाम दिया है जिसे दुनिया नहीं भूलेगी।
हमास ने दी लाइव प्रसारण की धमकी
विदेशी मीडिया के अनुसार हमास के आतंकियों ने कहा है कि गाजा में हुए अत्याचार का बदला बंधक इजराइली नागरिकों से लिया जाएगा। हमास ने कहा है कि वह टीवी पर लाइव बंधकों की हत्या करेगा। हमास के मिलिट्री विंग के प्रवक्ता आबू उबैदा ने कहा कि दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा। बंधकों की हत्या का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
इजराइल के हमलों से हताश हो चुका है हमास
विश्लेषकों का मानना है कि इजराइली नागरिकों की हत्या की धमकी से साफ होता है कि हमास गाजा की वास्तविक स्थिति को लेकर हताश हो चुका है। लगातार हो रहे इजराइल के हमलों ने हमास की कमर तोड़कर रख दी है। जिससे वह पूरी तरह से तिलमिला उठा है।
वहीं दूसरी तरफ इजराइल के हमलों के कारण हमास पर वहां के नागरिक नाराज हो गए हैं और दवाब बना रहे हैं। वहीं इजरायली सेना का कहना है कि हमास पर हमले जारी रहेंगे चाहें इसमें इजराइली नागरिकों की जान को खतरा ही क्यों न हो। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इजराइली सैनिक उस स्थान पर हमला करने से बच रहे हैं जहां इजराइली बंधकों को रखा गया है।