अधिकांश लोगों की शिकायत रहती है कि उनके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है या फिर वह पढ़ाई में बहुत कमजोर है। या फिर घर में अधिकतर लड़ाई झगड़े का माहौल रहता है या फिर पति और पत्नी के बीच में अन-बन बनी रहती है तो इस वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर एक छोटा सा उपाए कर आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
मेरठ निवासी पंडित पियूष अवतार शर्मा ने बताया कि अधिकतर लोगों की शिकायत होती है कि उनका बच्चा पढ़ाई में बहुत कमजोर है या फिर पढ़ता नहीं है। या फिर घर में अधिकतर लड़ाई होती रहती है। ऐसे में घर का माहौल सही रखने के लिए ज्योतिष शास्त्र में एक बहुत ही छोटा और आसान से उपाए है जिसे करने मात्र से उपरोक्त सभी समस्याएं काफी हद तक सही हो जाएंगी।
क्या करें उपाए
पंडित पियूष अवतार शर्मा ने बताया कि इस जन्माष्टमी के दिन सूर्य अस्त होने से पहले घर में 11 मोर के पंख लेकर आए और सूर्य अस्त से पहले घर की पूर्व दिशा में सभी 11 मोर पंख लगा दें। यदि घर की पूर्व दिशा में मोर पंख लगाना संभव न हो तो मोर पंख को मंदिर के बाहर दीवार पर भी लगा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि केवल ऐसा करने से ही घर के माहौल में अचानक से परिवर्तन आने लगेगा और घर के अंदर मौजूद नकारात्मक उर्जा धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी।
बच्चों का पढ़ाई में मन लगाने के लिए करें यह उपाए
यदि बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो 11 मोर पंखो वाला उपाए करने के साथ साथ बच्चे के पढ़ाई वाले स्थान पर उसे हरे रंग के आसन पर बैठकर पढ़ने के लिए कहे। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में उसका पढ़ाई में मन लगने लगेगा।
कालसर्प दोष में करें यह उपाए
उन्होंने बताया कि यदि किसी की कुंडली में काल सर्प दोष है तो वह व्यक्ति अपने विस्तर के सिरहाने दो मोर पंख लगा लें। ऐसा करने से काल सर्प दोष का प्रभाव कम हो जाएगा। साथ ही जातक अपने पर्स में भी एक छोटा सा मोर पंख रखें।
नोट: यह सभी विचार ज्योतिषाचार्य पंडित पियूष अवतार शर्मा के हैं। कोई भी उपाए करने से पूर्व उनसे मोबाइल न. 9997862935 पर बात कर लें। दुर्ग दृष्टि का उनके विचारों को कोई सरोकार नहीं है।