आप सभी का पसंदीदा स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को शुरू होने में सिर्फ कुछ घंटे ही बाकी हैं। यह शो 15 जुलाई को कलर्स टीवी पर आएगा। इस बार यह कहना गलत नही होगा कि खतरों का लेवल काफी हाई है।
कलर्स पर प्रसारित होने वाले इस शो का फैंस बेसबर्री से इंतजार कर रहे थे। इन दिनों सोशल मीडिया पर शो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शेट्टी अपने अंदाज में कार से बाहर निकलते है और कहते है “खतरा जब भी आता है, अपने साथ डर ले आता है।
मगर अब खतरों का ये खेल बदल चुका है। इतिहास नहीं दोहराया जाएगा। इस बार खिलाड़ी खतरों से नहीं, बल्कि खतरा खिलाड़ियों से खेलेगा।” शो में कोड रेड इस बार खिलाड़ियों की मुश्किले बढ़ा सकता है। रोहित शेट्टी बताते हैं कि कोड रेड जब भी आएगा, पूरा गेम पलट देगा। वीडियो में कंटेस्टेंट्स को स्टंट करते और रोते भी देखा जा सकता है।
इस शों को कलर्स टीवी पर हर शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट किया जाएगा। इस बार कंटेस्टेंट के रूप में 13 खिलाड़़ियों ने इसमें भाग लिया है। इनमें ऐश्वर्या शर्मा, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, शीजान खान, रोहित रॉय, अंजलि आनंद, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, अर्जित तनेजा, सौंदस मौफकीर, नायरा बनर्जी, डैजी शाह, डीनो जेम्स, रश्मीत कौर जैसे कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल हैं। गेस्ट के रूप में एक्स कंटेस्टेंट्स दिव्यांका त्रिपाठी, हिना खान और मिस्टर फैजू शामिल है।