देहरादून। केदारनाथ की यात्रा से पहले ट्रायल के दौरान एक हादसे में एक अधिकारी की मौत हो गई है। हादसे के समय उत्तराखंड सिविल एविएशन के सीईओ भी मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारनाथ की यात्रा शुरू होने से पहले सुरक्षा संबंधी ट्रायल चल रहा था। इस वर्ष यात्रियों की सुविधा के लिए नौ हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। सभी व्यवस्थाओं को देखने के लिए उत्तराखंड सिविल एविएशन के सीईओ भी मुआयना करने के लिए आए हुए थे। उसी समय हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार ट्रायल के दौरान अमित सैनी हेलीकॉप्टर के नजदीक जा रहे थे उसी समय वह टेल रोटर की चपेट में आ गए। टेल रोटर हेलीकॉप्टर के पीछे वाले पंख को कहा जाता है। टेल रोटर की चपेट में आने से अमित सैनी का सिर धड से अगल हो गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गौरतलब हो कि केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल से खुलेंगे। इसी को लेकर प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। इस वर्ष यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा 9 हेलीकॉप्टर की इजाजत दी गई है जो तीर्थयात्रियों के लिए वहां हर समय मौजूद रहेंगे। केदारनाथ के दर्शन के लिए गुप्तकाशी, फाटा और शेरसी से लोग हेलीकॉप्टर से यात्रा कर सकते हैं इसी को लेकर पिछले कुछ दिनों से ट्रायल चल रहा था।
उत्तराखंड सरकार ने जारी किया अलर्ट
पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी बारिश और वर्फबारी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अलर्ट जारी किया है। मौसम को देखते हुए सरकार ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान यात्री सावधान रहे और मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा शुरू करें। वहीं दूसरी तरफ केदारनाथ और यमुनोत्री दोनों ही धामों में भारी बर्फबारी के कारण व्यवस्थाओं के काम में भी सरकार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।