छत्तीसगढ़ के कांकेर में लोक सभा चुनाव से ठीक पहली नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुक्सान हुआ है और उनके टॉप के कमांडर सहित 18 से अधिक नक्सलियों के मरने की खबर है। वहीं इस मुठभेड में सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के जंगल में हुई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों का टॉप कमांडर शंकर राव भी मारा गया। शंकर राव पर 25 लाख का ईनाम था।
पुलिस ने घटना स्थल से पांच एके47 और एलएमजी हथियार भी बरामद किए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर सहित तीन जवान भी घायल हुए हैं। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
सुरक्षाबलों के अनुसार मुठभेड़ में 18 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त बल भेज दिया गया है। एसपी कल्याण आइके एलिसेला ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है। बता दें कि कांकेर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें: Iran-Israel: ईरान ने कभी इस्राइल को दी थी मान्यता, जाने दोस्ती से दुश्मनी का इतिहास