किसान आंदोलन

Supreme Court: शीर्ष अदालत में पहुंचा किसान आंदोलन का मामला; कल होगी सुनवाई

Top देश प्रदेश

अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली में शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वहीं किसानों के प्रदर्शन के मामले में कल अर्थात सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। दरअसल किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसमें पंजाब हरियाणा में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को खोलने का निर्देश देने की मांग की गई है।

क्या है किसान आंदोलन याचिका में

याचिका में कहा गया है कि राज्य के विभिन्न स्थानों पर कथित किसानों और किसान यूनियनों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण और अवरोध किया गया है। यह लोगों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ है। साथ ही यह बीएनएस के तहत भी अपराध है।

ऐसे में पंजाब और हरियाणा राज्य के साथ ही केंद्र सरकार हाइवे से किसानों को हटाए। साथ ही इसमें यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई है कि सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे ट्रैक आंदोलनकारी किसानों द्वारा अवरुद्ध न किए जाएं।

याचिका पर कब हाेगी सुुुुुुनवाई

इसके साथ ही जनहित याचिका में यह निर्देश देने की मांग की गई है कि राज्यों और केंद्र सरकार को आम जनता के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित करना चाहिए। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 9 दिसंबर को सुनवाई करेगा।

यह भ्री पढ़ें: Maharashtra: बाबरी मस्जिद विध्वंस पर महा विकास अघाड़ी में पड़ने लगी दरार, शिवसेना और सपा में तनातनी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *