श्री बिहारी लाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में हुआ तीज महा उत्सव का आयोजन

प्रदेश

दुर्ग दृष्टि, बरेली।  राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने किया बरेली में स्थित श्री बिहारी लाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में तीज महा उत्सव ड्राइंग रंगारंग संस्कृत एवं नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम, कार्यक्रम के अध्यक्षता रणधीर प्रसाद दौड़ने की संचालन मनोज कुमार दीक्षित ने किया मंच पर रणधीर प्रसाद गौड़ , पवन कुमार खंडेलवाल,वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, मोहन खंडेलवाल, अखिल खंडेलवाल, मंचधीश रहे कार्यक्रम में एसबीएल के बच्चों ने ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम शुभान खान द्वितीय तरुण शर्मा तृतीय फैज को विजयी घोषित कर सर्टिफिकेट दिया।

मेहंदी प्रतियोगिता में काव्या प्रथम हिमांशी द्वितीय खुशी को तृतीय घोषित कर संस्था द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया नृत्य प्रतियोगिता में रांची चंद्रा प्रथम नव्या द्वितीय सुरभि को तृतीय घोषित कर संस्थान द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया तीज महोत्सव कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के साथ-साथ कविता गजल भजन सावन लोकगीत आदि कवियों द्वारा सुनाई गई हरियाली तीज कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने बताया की तीज का उत्सव महिलाओं का कार्यक्रम है परंतु राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने एक नई पहल कर के वरिष्ठ नागरिकों मैं जो दबी हुई हिलोर तथा उमंगे हैं।

उन उमंगो और तरंगों को एक नई उमंग उत्पन्न हो इसको ध्यान में रखकर नागरिक को सम्मिलित किया उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए हरियाली तीज एवं सावन के गीतों पर नृत्य करा कर एक नया संदेश दिया बुजुर्ग भी हमारे संरक्षक है हमारा आधार है इन्हें नजर अंदाज करना अपराध से कम नहीं है तीज महोत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल संरक्षक वीरेंद्र कुमार खंडेलवाल संरक्षक जे. आर गुप्ता दीपक मुखर्जी राजकुमार अग्रवाल मोहन खंडेलवाल खंडेलवाल अखिल खंडेलवाल सत्यवती सिंह, हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले डॉक्टर शिफालिका बिना रस्तोगी दुर्वेश राजीव खंडेलवाल रीता खंडेलवाल डॉक्टर रेनू कवि कंचन पतलानी वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल मंजुला खंडेलवाल आदि स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *