नई दिल्ली। मई माह में टेस्ला कंपनी से हुए डाटा लीकेज मामले का खुलासा हो गया है। कंपनी का डाटा लीक करने में कंपनी के दो कर्मचारी लिप्त थे। यह जानकारी मेन अटॉनी जनरल के ऑफिस से जारी एक नोटिस के द्वारा दी गई। डाटा लीकेज से 75 हजार लोग प्रभावित हुए थे।
गौरतलब हो की इसी वर्ष 10 मई को एक विदेशी मीडिया ने एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी टेस्ला को जानकारी दी थी कि उनके पास टेस्ला कंपनी से जुड़ी कई गोपनीय जानकारी है। इस सूचना के बाद कंपनी ने जांच आरंभ कर दी थी।
जांच के दौरान पता चला की डाटा लीक होने के कारण 75735 लोग प्रभावित हुए हैं। जिसमें कंपनी के वर्तमान कर्मचारियों के साथ पूर्व कर्मचारी भी शामिल हैं। जांच के दौरान ही पता चला की कंपनी के दो पूर्व कर्मचारियों ने ही कंपनी की आईटी सिक्योरिटी और डाटा प्रोटेक्शन का उल्लंघन करते हुए डाटा लीक किया था जिसे बाद में मीडिया के साथ उन्होंने साझा किया था।
टेस्ला ने आरोपियों के खिलाफ दायर किया मुकदमा
इस पूरे प्रकरण पर टेस्ला कंपनी ने दो आरोपियों के खिलाफ शिकायत करते हुए मुकदमा दायर किया गया है। हालांकि कंपनी द्वारा इस संदर्भ में अभी तक ज्यादा जानकारी नही दी गई है। वहीं पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर आरोपियों के इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी तरफ टेस्ला ने कोर्ट के माध्यम से आदेश जारी कराया है कि कंपनी के पूर्व कर्मचारी के डाटा को किसी के साथ साझा नहीं किया जा सकेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि टेस्ला के अधिकारी ने इस पर अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।