नई दिल्ली। आप इसे प्रतिशोध कहें या कुछ और कह सकते हैं। सत्ता में आने के बाद भारत पर टैक्स लगाया जाएगा। यह बात पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान कही है। उन्होंने धमकी भरे शब्दों में कहा कि यदि भारत उन पर टैक्स लगा सकता है तो सत्ता में आने के बाद वह भी भारत पर टैक्स लगाएंगे।
गौरतलब हो कि मई 2019 में भारत की सामान्यीकृत प्राथमिकता प्रणाली (GSP) को बाजारों में न्यायसंगत और उचित पहुंच न देने का हवाला देते हुए समाप्त कर दिया गया था। जबकि उससे पहले ट्रंप ने भारत को टैरिफ किंग की उपमा दी थी।
भारत लगाता है ज्यादा टैक्स
एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने भारत में टैक्सों में काफी कटौती की है लेकिन भारत अमेरिका में ज्यादा टैक्स लगा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि दोनों ही देशों द्वारा टैक्स बराबर का लगना चाहिए। भारत टैक्स के मामले में काफी आगे है। उन्होंने हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल का हवाला देते हुए कहा कि हार्ले डेविडसन पर लगने वाले टैक्स इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि भारतीय अमेरिका में अपने देश की बनी हुई मोटरसाइकिल को बिना किसी टैरिफ या बिना किसी टैक्स के बेच सकते हैं लेकिन जब हम अमेरिका में बनी मोटरसाइकिल को भारत में बेचने जाते हैं तो भारत उस पर बहुत अधिक टैक्स लगाता है।
उन्होंने कहा कि भारत में टैरिफ इतना अधिक है कि कोई भी उसे पसंद नहीं करेगा। लेकिन भारत चाहता है कि हम वहां जाएं और एक प्लांट बनाएं और फिर आपके पास कोई टैरिफ नहीं है।
अमेरिका कोई मूर्ख नहीं हैं
उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि आप इसे कुछ भी समझ सकते हैं अगर भारत हमसे टैक्स ले रहा है तो हम भी उनसे टैक्स लेंगे। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में अमेरिका को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि हम मूर्ख देश नहीं है।
भारत मोटरसाइकिल पर 100प्रतिशत टैक्स लगाता है और हम उनसे कुछ भी टैक्स नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा कि यदि वह 2024 में सत्ता में आए तो वह भारत के साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे जैसा भारत उनके साथ कर रहा है। यानि भारत पर वैसा ही टैक्स लगाया जाएगा जैसा भारत लगाता है।