escalator

एक शहर ऐसा भी है जहां एस्केलेटर चढ़ने पर हो सकती है कार्यवाही

Top मनोरंजन

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी में जापान कितना आगे है यह बात किसी से छुपी नहीं है, पर क्या आप को पता है कि जापान में एक शहर ऐसा भी है जहां लोगों द्वारा एस्केलेटर चढ़ने पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ यही नहीं इसके लिए अगल से कानून बता दिया गया है। जिसमें एस्केलेटर पर चढ़ने पर कार्यवाई भी की जा सकती है।

जानकारी के अनुसार यह कानून जापान के नागोया शहर में लागू किया गया है। बताया जा रहा है इसका मकसद लोगों को एस्केलेटर से गिरने से बचाना है। यहां एस्केलेटर का एक नियम होता है आपको एस्केलेटर की बाईं ओर खड़ा होना होता है। क्योंकि कई बार देखा गया है कि जल्द बाजी में लोग एक दूसरे का धक्का दे देते है और इस कारण लोग घायल हो जाते है।

खासकर बच्चों और बुजुर्गों को हादसों से बचाने के लिए यह नियम वहां लागू किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से जापान के नागोया शहर में एस्केलेटर द्वारा कई हादसे हो चुके थे। एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार साल 2018-2019 में 805 हादसे हुए। इन सबमें एस्केलेटर का गलत तरीके से इस्तेमाल करना पाया गया।

यहीं काराण है कि नागोया शहर में एक कानून बनाया गया है और सरकार लोगों को एस्केलेटर का इस्तेमाल न करने की सलह दे रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *