TESLA.INC के चेयरमैन एलन मस्क की ध्यान अब भारत में टेस्ला कंपनी युनिट खोलने का है।
TESLA. ने भारत में ग्रीन टेक्नोलॉजी का विकास करने की अवसर देख लिया है टेस्ला के भारत में आने के साथ ही भारत में ग्रीन बिजली उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
TESLA. कंपनी के भारत में आने से इलेक्ट्रिक वाहनों की ब्रिक्री मे भी तेजी आएगी और भारतीय ग्राहकों को उच्च क्वालिटी और स्वतंत्र बिजली संचालित गाड़ियों मिल पाएगी।
TESLA. के भारत आने के साथ ही कई युवाओं को नौकरी के अवसर भी मिलेगे, जिससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
TESLA.के आगमन से भारत को वैश्विक निर्माण हब बनाने की संभावना है, जहां उन्नत और पर्यावरण मित्र तकनीक के नवीनतम नवाचार विकसित किए जा सकें।
TESLA. भारत में सौर ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी, जिससे हमारी पर्यावरण सुरक्षा में सुधार होगा