टेस्ला मोटर्स के मालिक और ट्विटर से सीईओं एलन मस्क जल्द भारत में टेस्ला को लॉन्च कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार टेस्ला मोटर्स की एक टीम भारत आई थी जिस के कुछ दिनों बाद एलन मस्क ने इस बात का का इशारा दे दिया है कि टेस्ला जल्द ही भारत में आ कर मैन्युफैक्चरिंग करना शुरू कर सकती है।
दोस्तों एलन मस्क द्वारा वॉल स्टीट के एक इंटरव्यु में मस्क ने बताया कि वह जल्द ही कही मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करना चाहते है इस के लिए भारत एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
क्या एलन को भारत सरकार से मिली मंजूरी
दोस्तों भारत के दरवाजे विदेशी कंपनियों को व्यपार करने के लिए हमेशा खुले रहते है। भारत किसी कंपनी के विस्तार के लिए एक बेहद अच्छा विक्लप हो सकती है क्यों की यह यूजर्स ज्यादा है और नई चीज को इस्तेमाल करना पसंद करते है।
बीते दिनों भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने टीओआई को बताया कि टेस्ला के मुख्यालय के अधिकारियों ने सरकार के कुछ अंगों के साथ बैठक की, जहां उन्हें यहां निवेश पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
उन्होंने कहा, ‘हां, उन्होंने सरकार के साथ बैठकें की थीं। हमने उन्हें बता दिया है कि हम उन्हें भारत में निवेश करते देखना चाहते हैं और उनके साथ काम करेंगे क्योंकि वे यहां अपने मौन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहते है पर हमने उन से कहा कि भारत अब इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति श्रृंखला के क्षेत्र में तेजी से आगे बड़ रहा हैं।
इस से पहले भी दिया था प्रस्ताव
टेस्ला इससे पहले भी भारत में विस्तार करने की कोशिश कर चुकी है भारत सरकार द्वारा कोई विशेष ध्यान न मिलने पर इरादा बदल दिया गया था। इस का कारण था कि कंपनी आयत शुल्क पर रियायतों की मांग कर रही थी जिसे ठुकरा दिया गया था।