भारत की प्रसिद्ध दूध उत्पाद कंपनी अमूल इन दिनों शक के घेरे में है क्योंकि सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस में दिखाया जा रहा है कि अमूल की लस्सी के पैकेट में फंगल पाया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग तरह तरह की बातें करने लगे हैं इसी बीच अमूल कंपनी भी इसके बचाव में उतर आई है कंपनी का कहना है कि कंपनी की छवि खराब करने के लिए यह वीडियो बनाई है।
गौरतलब हो की कुछ दिन पूर्व किसी व्यक्ति ने अमूल लस्सी के पैकेट में फंगस होने की वीडियो अपलोड की है इस पर अमूल ने कहा है कि यह वीडियो बनाने का उद्देश्य कंपनी की वैल्यू को खराब करना है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्ट्रॉ होल वाली साइड से पैकेट खराब सा हो रहा है। इस में यह भी देखने वाली बात है स्ट्रॉ (पाइप) के लिए बनाए गए होल में से तरल बाहर आ रहा है। इन पैकेटों में फंगल का विकास इन्हीं छेदों में से होता हैं। अमूल ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर अमूल की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए जा रहे है पर वीडियो बनाने वाले ने इस संबंध में हमें संपर्क नही किया है।
इस मामले में कंपनी का सीधा सा कहना है अमूल लस्सी हमारी अत्याधुनिक डेयरियों में बनाई जाती है और उत्पाद की गुणवत्ता और पैकेजिंग की अखंडता के लिए सख्त गुणवत्ता जांच से गुजरती है। एक यूजर ने ट्वीट किया हम अमूल पर भरोसा करते हैं। पैकेट को खोलने और काटने से पहले उसमें एक छेद था। इस वीडियो को बनाने वाले ने छेद पर ध्यान नहीं दिया।